herzindagi
 health emergency numbers for delhi ncr

दिल्ली Air Pollution Alert! हवा हुई 'जहरीली' (Public Health Emergency), मेडिकल हेल्‍प के लिए ये इमरजेंसी नंबर्स तुरंत सेव करें

हवा इतनी 'जहरीली' हो चुकी है कि डॉक्टर इसे Public Health Emergency मान रहे हैं। ऐसे में अपने और परिवार के फेफड़ों को सुरक्षित रखने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर्स तुरंत सेव करना बेहद जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 14:27 IST

दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा ने अब 'पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी' की स्थिति पैदा कर दी है। एम्स (AIIMS) के डॉक्‍टर्स ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण सिर्फ सांस का मसला नहीं है, बल्कि यह शरीर को अंदर से खोखला कर रहा है।

एम्स पल्मोनरी एंड स्लीप मेडिसिन विभाग प्रमुख डॉक्‍टर अनंत मोहन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदूषण के कारण स्वस्थ लोग भी बीमार हो रहे हैं और पुराने मरीजों की हालत वेंटिलेटर पर डालने जितनी गंभीर हो रही है। उन्होंने कहा, 'प्रदूषण के लिए दिल्ली को अब स्थायी और टिकाऊ समाधान की जरूरत है।'

फेफड़ों ही नहीं, पूरे शरीर पर 'जहर' का हमला

एम्स डॉक्‍टर ने बताया कि प्रदूषक कण खून में मिलकर पूरे शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं-

  • दिल और ब्रेन पर असर: हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर (BP) और स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है।
  • अन्य अंगों पर असर: आंखों में जलन, त्वचा पर एलर्जी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं।
  • गर्भवती महिलाओं में कम वजन वाले बच्चों (Low Birth Weight) का खतरा बढ़ रहा है।

डॉ. मोहन का कहना है, प्रदूषण के कारण खांसी-जुकाम का पैटर्न बदल गया है। पहले दो-तीन दिन में ठीक होने वाली खांसी अब तीन-चार हफ्ते ले रही है। असली नुकसान तुरंत नहीं, बल्कि आने वाले पांच-दस वर्षों में सामने आएगा।' प्रदूषण की रोकथाम के लिए हवा और बरसात पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। ऐसे हालात में, हर नागरिक को तुरंत मेडिकल हेल्‍प के लिए ये इमरजेंसी नंबर्स पता होने चाहिए।

Health Emergency Contacts Delhi

दिल्ली-एनसीआर हेल्थ इमरजेंसी नंबर

क्या आप दिल्ली-एनसीआर के मेडिकल इमरजेंसी नंबर खोज रही हैं? आज हम आपको सभी ज़रूरी हेल्पलाइन नंबरों की पूरी सूची देने जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर डॉक्टर से कभी भी फ्री में ऐसे पा सकते हैं हेल्थ सर्विस

दिल्ली (Delhi)- राष्ट्रीय राजधानी

केटेगरी इमरजेंसी नंबर मेन हॉस्पिटल के नंबर प्राइवेट हॉस्पिटल के नंबर
एकीकृत इमरजेंसी 112 (सभी आपातकाल के लिए) AIIMS (एम्स) इमरजेंसी: 011-2659 3424 फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला (Fortis Escorts): 011-4713 5000
सरकारी एम्बुलेंस सेवा   सफदरजंग हॉस्पिटल: 011-2670 7444 मैक्स हॉस्पिटल, साकेत (Max Hospital, Saket): 011-2651 5050
मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स   राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML Hospital): 011-2340 1500 मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज (Max Hospital, Patparganj): 011-4303 3333
    लोक नायक हॉस्पिटल / LNJP (Lok Nayak Jai Prakash Hospital): 011-2323 5073 अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली (Apollo Hospital): 1066 / 011-2987 1090
    गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (GTB Hospital): 011-2258 6262  


गुरुग्राम (Gurugram)

केटेगरी इमरजेंसी नंबर मेन हॉस्पिटल के नंबर
एकीकृत इमरजेंसी 112 मेदांता मेडिसिटी: 0124-414 1414
मेडिकल/एम्बुलेंस 108 फोर्टिस हॉस्पिटल: 0124-496 2200
    आर्टेमिस हॉस्पिटल: 0124-451 1111
    मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम: 0124-662 3000


नोएडा (Noida)

केटेगरी इमरजेंसी नंबर मेन हॉस्पिटल के नंबर
मेडिकल/एम्बुलेंस 108 जेपी हॉस्पिटल: 0120-412 2222
सरकारी एम्बुलेंस 102 फोर्टिस हॉस्पिटल: 0120-430 0222
    कैलाश हॉस्पिटल: 0120-244 4444
    मेट्रो हॉस्पिटल: 0120-270 0900


गाजि‍याबाद (Ghaziabad)

केटेगरी
इमरजेंसी नंबर मेन हॉस्पिटल के नंबर
मेडिकल/एम्बुलेंस 108 यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी: 0120-417 1111
सरकारी एम्बुलेंस 102 कोलंबिया/मणिपाल हॉस्पिटल: 0120-616 5666
    मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली: 0120-426 9999
    सर्वोदय हॉस्पिटल, वैशाली: 0120-711 1111



Ambulance Number Delhi NCR

दिल्ली-NCR में प्रदूषण और बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच सही हेल्थइमरजेंसी नंबरों का आपके फोन में सेव होना बेहद जरूरी है। ऊपर दिए गए (Delhi, Gurugram, Ghaziabad, Noida) सभी मेडिकल, एम्बुलेंस और हॉस्पिटल के सबसे भरोसेमंद इमरजेंसी नंबर हैं, जिनसे आप किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

सुरक्षित रहें, सतर्क रहेंऔर जरूरत पड़ने पर बिना देर किए इन हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर ऐसे पा सकते हैं रेलवे से मेडिकल हेल्प

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।