Low Maintenance Plants: देश भर में गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में अन्य समस्या के साथ-साथ गार्डन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। गर्मियों में हमारे गार्डन के पौधे बहुत जल्द खराब होने लगते हैं। अधिक गर्मी पड़ने के चलते पौधों में न फल आते हैं और न ही फूल।
गर्मी के मौसम में कई बार समय-समय पर खाद, पानी आदि डालने के बाद भी कुछ अधिक मेंटेनेंस करने की जरूरत होती है। इसलिए कई लोगों का मानना है कि गर्मी में कुछ ऐसे प्लांट्स को लगाना चाहिए जो लो-मेंटेनेंस हो और गर्मी के मौसम में फल और फूल भी अधिक खिलें।
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के नाम और लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो लो-मेंटेनेंस में भी हरे-भरे रहेंगे। आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:वजन बढ़ाने और घटाने वाला यह पौधा आप भी घर पर जरूर लगाएं
किसी भी मौसम में पौधे की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए सही बीज का होना बहुत जरूरी है। अगर पौधे का बीज नहीं हो तो कोई भी पौधा ग्रोथ ही नहीं करेगा और न ही फल-फूल खिलेंगे। इसलिए गर्मी के मौसम में पौधे लगाने से पहले सही बीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है।(कब्ज की समस्या को दूर करने वाला पौधा लगाएं)
शतावरी, हॉलीहॉक, एकिनेसिया/कोनफ्लॉवर, होस्टा और पियोनी आदि लो-मेंटेनेंस वाले पौधे का बीज खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार का रुख कर सकते हैं। बीज भंडार में अच्छे और सस्ते दाम पर इन प्लांट्स के बीच मिल जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद, पौधों की ग्रोथ होगी अच्छी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।