herzindagi
image

आपकी बालकनी में धूप आती है बहुत कम, तो ये लो-सनलाइट गार्डनिंग टिप्स आएंगे आपके काम

अगर आपकी बालकनी में धूप काफी कम आती हैं, लेकिन फिर भी आप वहां पर पेड़-पौधे लगाना चाहती हैं तो ऐसे में ये लो-सनलाइट गार्डनिंग टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-04, 11:00 IST

गार्डनिंग करना हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन शहरी एरिया में इतनी जगह नहीं होती है कि अलग से गार्डनिंग की जाए। ऐसे में हम सभी बालकनी में गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। यह एक ऐसा एरिया होता है, जहां पर अक्सर हम सुकून के पल बिताते हैं और ऐसे में अगर आंखों के सामने पौधे होते हैं तो मन को काफी सुकून मिलता है। हालांकि, कुछ लोगों की बालकनी ऐसी होती है, जहां पर सनलाइट ही नहीं होती। जिसकी वजह से उनके लिए गार्डनिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। कभी हम पौधे लगाते भी हैं तो वह जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में हम पौधे लगाने का विचार ही छोड़ देते हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

भले ही आपकी बालकनी में रोशनी कम आती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां पर गार्डनिंग की संभावनाएं कम हैं। बस जरूरत है कि आप सही तरीका और कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स आजमाएं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन सबसे छायादार बालकनी भी एक खूबसूरत हरा-भरा कोना बन सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी छायादार बालकनी में भी गार्डनिंग करना आसान बनाएंगे-

समझदारी से चुनें पौधे

अगर आपकी बालकनी में सनलाइट कम आती है तो ऐसे में आपको समझदारी से पौधों का चयन करना चाहिए। आप स्नेक प्लांट, पोथोस, मनी प्लांट, फर्न, स्पाइडर प्लांट, फिलोडेंड्रॉन जैसे पौधे वहां पर लगा सकती हैं। दरअसल, इस तरह के पौधों में कम रोशनी में भी पत्तियों से खाना बनाने की ताकत होती है, जिसकी वजह से वे जल्दी मुरझाते नहीं हैं।

2 - 2025-09-24T124019.795

रोशनी को बढ़ाने की करें कोशिश

भले ही आपकी बालकनी में पहले से ही सनलाइट कम है, लेकिन फिर भी आप कुछ आसान ट्रिक्स आजमाकर वहां पर रोशनी बढ़ाने की कोशिश कर सकती हैं। मसलन, आप पौधों के पीछे आईना लगाएं या फिर पौधों को ऐसे ग्लास दरवाजों या खिड़कियों के पास रखो जहां थोड़ी रोशनी आती हो। इसी तरह, सफेद दीवारें, हल्के रंग का फर्श या रिफ्लेक्टिव टाइल्स इस्तेमाल करें। आईने और रिफ्लेक्टिव लाइट्स प्लांट के आसपास रोशनी को बढ़ाती हैं। जिससे छोटी सी किरण भी पत्तियों तक पहुंचती हैं।

इसे भी पढ़ें: Money Plant Growing Tips: घर की बालकनी में लगा मनी प्लांट दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगेगा, माली ने शेयर किया जबरदस्त तरीका

वर्टिकल गार्डनिंग का लें सहारा

अगर आपकी बालकनी में सनलाइट कम है तो ऐसे में वर्टिकल गार्डनिंग का सहारा लेना अच्छा आइडिया है। इसके लिए आप हैंगिंग पॉट्स, वॉल प्लांटर्स या टियर्ड शेल्व्स लगा सकती हैं। इसके लिए आप ऊपर छोटे पौधे और नीचे ट्रेलिंग पौधे रखो। वर्टिकल गार्डनिंग करने से सीमित जगह में भी रोशनी का पूरा फायदा मिलता है। साथ ही साथ, ऊपर वाले पौधे डायरेक्ट लाइट पकड़ते हैं, नीचे वाले पौधों को रिफ्लेक्टेड लाइट मिलती है।

1 - 2025-09-24T124018.370

इसे भी पढ़ें: बालकनी और छत से कबूतरों की बीट साफ करने में आती है घिन? सफाई के इन 3 तरीकों से फटाफट हो जाएगा क्लीन

जरूर करें प्रूनिंग

अगर पौधे पर पीली, भूरी या सूखी पत्तियां हैं तो उसे हटाना बेहद जरूरी है। साथ ही साथ, लंबे तने काटकर पौधे की प्रूनिंग करें। प्रूनिंग से पौधे की ऊर्जा बचती है। साथ ही साथ, स्वस्थ पत्तियों तक रोशनी अच्छे से पहुंचती है, जिससे फोटोसिंथेसिस तेज होता है। जिससे पौधों को काफी फायदा मिलता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।