herzindagi
Chrysanthemum care in winter

Gardening Tips: सर्दियों में महकने के साथ खूबसूरत भी दिखेगा गार्डन, अभी लगा लें ये 3 फूल वाले पौधे

सर्दियों के मौसम में यदि आप अपना गार्डन महकता हुआ और सुंदर देखना चाहती हैं, तो इन फूलों वाले पौधे जरूर लगवा लें। यह सर्दी के मौसम में आपके बगीचे की सुंदरता में चार-चांद लगा देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 14:02 IST

किसी भी घर में बना एक छोटा-सा गार्डन आपके पूरे घर की खूबसूरती को दोगुना कर देता है। इसके अलावा बगीचे में लगे पेड़-पौधे सुंदर दिखने के साथ वातावरण को भी शुद्ध रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आज हर कोई अपने घर में छोटा या बड़ा अपनी जगह के अनुसार गार्डन जरूर बनाता है। वहीं यह गार्डन जब तक देखने में आकर्षक नजर नहीं जाए जबतक कि इसमें रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे नहीं होंगे। हालांकि सर्दी के मौसम में अक्सर पौधे सर्द हवाओं की वजह से मुरझाने लगते हैं। जिसके चलते गार्डन की रौनक भी फीकी पड़ने लगती हैं।

यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आज हम आपको तीन ऐसे फूल वाले पौधों के नाम बताने जा रहे हैं, जो कि सर्दियों के मौसम में भी एकदम खिले-खिले नजर आएंगे। साथ ही, यह आपके बगीचे को खूबसूरती और फ्रेशनेश देने के साथ आपके घर का हर कोना भी महका देंगे। इन फूलों वाले पौधों को देखकर आपका मन भी बेहद प्रसन्न हो जाएगा। आइए जान लेते हैं सर्दी के मौसम में आने वाले इन फूल वाले पौधों के नाम।

डहलिया

डहलिया सर्दी के मौसम में उगने वाला में बेहद ही खूबसूरत पौधा है। डहलिया का फूल आकार में बड़ा और चमकदार भी होता है। ऐसे में यह पौधा आपके गार्डन को बेहद रॉयल लुक देता है। डहलिया का फूल कई रंगों नीले, पीले, बैंगनी, गुलाबी और सफेद में आता है। ऐसे में आप इसे अपनी पसंद के अनुसार अपने गार्डन में लगवा सकती हैं। इस पौधे की कई प्रजाति में तो आपको फूलों में कई रंगों का मिश्रण भी देखने को मिलता है। डहलिया के पौधे को हल्की और दिन में 3 से 4 घंटे की धूप की जरूरत होती है। साथ ही इसको ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है। इस पौधे को नवंबर महीने की शुरुआत में लगाएं। आप इसका पौधा या बीज भी डालकर इसे उगा सकती हैं।

dahlias

गुलदाउदी

ठंड के मौसम में उगने वाला यह सबसे सुंदर पौधा है। यह आपको ज्यादातर घरों में देखने को भी मिल जाएगा। गुलदाउदी को 'विंटर क्वीन' के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा आपके बगीचे को खूबसूरती प्रदान करने के साथ हर कोना महका भी देगा। गुलदाउदी के फूल को देखकर एक अलग ही फ्रेशनेश आ जाती है। इसका फूल बैंगनी, नारंगी, सफेद पीला और लाल रंग का होता है। रंग के साथ गुलदाउदी के फूल का आकार भी कई तरह का होता है। कुछ किस्म में फूल एकदम गोल बॉल के शेप का तो कुछ की पत्तियां काफी बड़ी होती हैं। इस पौधे को थोड़ी ज्यादा धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां दिन में करीब 4 से 5 घंटे की धूप मिले। इसको आप नवंबर महीने के बीच में लगा सकती हैं। इस फूल का आप पौधा लगवाएं।

ये भी पढ़ें: रंग-बिरंगे गुलदाउदी के पौधों में नहीं आ रहे फूल? इन आसान घरेलू तरीकों से करें देखभाल, गुच्छे में लद-लद आएंगी कलियां

guldaudi

पेटुनिया

यदि आप सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन और दोनों को आकर्षक देखना चाहती हैं, तो पेटुनिया के पौधे जरूर लगाएं। हालांकि इस पौधे का फूल थोड़ा छोटा होता है, लेकिन इसका फूल देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर आपके घर में हैंगिंग फ्लावर पॉट हैं तो आप पेटुनिया के पौधे को उसमें लगाएं। पूरी सर्दी इसके फूल खिले रहते हैं। पेटुनिया के फूल भी रंग-बिरंगे होते हैं। कई किस्म में इसका फूल आपको मल्टीकलर में भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसके फूल पर लाइन और डॉट्स भी देखने को मिलते हैं। पेटुनिया को आप नवंबर से लेकर दिसंबर महीने के बीच कभी भी लगवा सकती हैं। इस पौधे को दिन में 4 से 5 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है। इस पौधे को आप बीज से उगा सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में भी हरे-भरे और फूलों से लदे रहेंगे पौधे, बस करें ये 8 काम

petunia

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।