herzindagi
lgbtq influencers in india in hindi

ये हैं LGBTQ इन्फ्लुएंसर्स जो अपने कंटेंट के जरिए कर रहे हैं सोशल मीडिया पर राज

सोशल मीडिया के जमाने में आज LGBTQ अपनी बातों को बेबाकी से लोगों तक पहुंचा पाने में कामयाब हो रहे हैं। तो आइये जानते हैं कौन हैं वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स।
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 18:33 IST

सोशल मीडिया आजकल काफी आम हो गया है। भारत जैसे आजाद देश में हर व्यक्ति के अपने अधिकार हैं कि वे इन सोशल मीडिया का उपयोग कर अपनी बात को लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट के इस जमाने में कई लोग खुलकर अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं और एक सही बदलाव लाने का दम भी रखते हैं।

ऐसे ही आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ  LGBTQ ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बारे में जो अपनी बेबाकी और कंटेंट के जरिये लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और समाज की सोच को भी बदल पाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।

दुर्गा गावड़े

durga gawde

सोशल मीडिया पर आए दिन यह अपने फैशन टेस्ट को लोगों के साथ सांझा कर रही हैं। वहीं यह जेंडर इक्वलिटी पर भी काफी बार सामने आकर बात करना पसंद करती हैं। इनका स्टाइल काफी ड्रामेटिक और कलरफुल है। इनके सोशल मीडिया durgagawdestudio के नाम से है।

 इसे भी पढ़ें :  जानें किन फिल्मी सितारों ने निभाए हैं लेस्बियन और ट्रांसजेंडर के किरदार

प्रियंका पॉल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Paul (@artwhoring)

इनका सोशल मीडिया अकाउंट  artwhoring के नाम से है। बता दें कि ये एक स्टोरी टेलर, लेखक और कवि भी हैं। इन्हें तरह-तरह की चीजें लिखना पसंद है। इसके अलावा ये बेहद बेबाकी से अपनी पर्सनालिटी को लोगों के सामने लेकर आती हैं।

सुशांत दिवगिक्र

sushant divgikr

बता दें कि ये सबसे मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर इनके करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा ये कई फैशन पीजेंट जीत चुकी हैं। साथ ही यह एक मॉडल, वीडियो जॉकी और एक्टिविस्ट हैं। इनका सोशल मीडिया अकाउंट sushantdivgikr के नाम से है।

यह विडियो भी देखें

अन्वेश साहू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anwesh Sahoo (@anwesh.sahoo)

सन 2016 में अन्वेश ने मिस्टर गे का खिताब जीता था। बता दें इस टाइटल को उन्होंने केवल 20 साल की उम्र में ही जीता है। वहीं इनके सोशल मीडिया अकाउंट का नाम anwesh.sahoo के नाम से हैं। बता दें कि ये एक मॉडल, एक्टिविस्ट और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं।

 विवेक श्रेया

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by VIVEK SHRAYA 🆚 (@vivekshraya)

विवेक श्रेया एक आर्टिस्ट हैं जो म्यूजिशियन, ग्राफ़िक आर्टिस्ट, लेखक और क्रिएटिव राइटिंग करना पसंद करती हैं। इनका सोशल मीडिया अकाउंट vivekshraya के नाम से हैं। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहना पसंद करती हैं।

आलोक वी. मेनन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ALOK (@alokvmenon)

आलोक वी. मेनन एक जाना-माना नाम है। वहीं इनके सोशल मीडिया पर करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह फैशन इन्फ्लुएंसर के साथ-साथ एक एक्टिविस्ट भी हैं जो लोगों को बेबाकी से अपनी बात बोलने का दम रखते हैं।

एलेक्स मैथ्यू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alex Mathew || മായമ്മ (He/She) (@mayathedragqueen)

 

बता दें कि mayathedragqueen से इनका सोशल मीडिया अकाउंट है। यह बेहद बेबाकी और बिना किसी डर के अपने विचारों को दुनिया के सामने रखना पसंद करती हैं। साथ ही यह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

 इसे भी पढ़ें : Pride Month: LGBTQ+ समुदाय की जिंदगी के दर्द को बखूबी दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में

डॉ. त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू

trin trin

यह एक ट्रांसजेंडर होने के साथ-साथ प्रोफेशन से एक डॉक्टर भी हैं। वहीं इनके सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट का नाम  trintrin है। यह ट्रांसजेंडर समाज के प्रति लोगों में जागरूकता पहुंचाने का काम करती हैं।

 

 

अगर आपको सोशल मीडिया पर मौजूद ये  LGBTQ  इन्फ्लुएंसर्स  पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।