herzindagi
image

अनुनय सूद से सुरभि जैन तक, कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए ये 5 फेमस इन्फ्लुएंसर्स; दर्दनाक है कहानी

गुरुवार की सुबह फेमस ट्रेवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की मौत ने सभी को दहला द‍िया। 32 साल के अनुनय ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेवल वीडियो और तस्वीरों से लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ल‍िया था। आपको बता दें क‍ि स‍िर्फ अनुनय ही नहीं, और भी कई इन्फ्लुएंसर ने कम उम्र में दुन‍िया को अलव‍िदा कह द‍िया था।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 17:13 IST

फेमस ट्रेवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद (Anunay Sood) के माैत की खबर सुनकर हर कोई सहम गया। गुरुवार की सुबह मि‍ली इस खबर से हर कोई हैरान है। दुबई में रहने वाले और 46 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके 32 साल के अनुनय ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेवल वीडियो और तस्वीरों से लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ल‍िया था।

बता दें क‍ि अनुनय के परिवार ने 6 नवंबर को इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है। अनुनय सूद उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है क‍ि बुधवार यानी पांच नवंबर को वो वीडियो शूट के बाद होटल में सोने गए लेकिन, सुबह नहीं उठे। जब उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

अनुनय सूद जैसे यंग और सक्‍सेसफुल इन्फ्लुएंसर का यूं अचानक चले जाना ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि सोशल मीडिया की चमकदार दुनिया के पीछे भी ज‍िंदगी का कोई भरोसा नहीं है। अनुनय के जाने के बाद लोग उन यंग इन्फ्लुएंसर्स को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह द‍िया। आइए उन इन्फ्लुएंसर्स के बारे में जानते हैं-

anunay sood

अनुनय सूद

अनुनय सूद का न‍िधन पांच नवंबर 2025 को हुआ है। हालांक‍ि, अभी तक उनके मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। दुनिया घूमने का शौक रखने वाले अनुनय ने अपने कैमरे से हर देश को एक कहानी की तरह दिखाया। उनकी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो लोगों को दुनिया देखने की प्रेरणा देते थे। उनका अचानक चला जाना लाखों फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।

इसे भी पढ़ें: ये सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स एक्टिंग में भी दिखा चुके हैं अपना दम

मिशा अग्रवाल

24 साल की मिशा अग्रवाल एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर थीं। उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार, वो सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने और खुद को बेकार महसूस करने की वजह से परेशान थीं। उनकी कहानी बताती है कि ऑनलाइन फेमस होने का दबाव भी कई बार किसी की मेंटल कंडीशन को बर्बाद कर सकती है।

आनवी कामदार

मुंबई की ट्रेवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार (27 साल), जिन्हें लोग The Glocal Journal के नाम से जानते थे, एक रील शूट करते वक्त हादसे का शिकार हो गईं। महाराष्ट्र के कुंभे झरने में वो गलती से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा जुलाई 2024 में हुआ था।

aanvi kamdar

अंकित कालरा

मशहूर फैशन इन्फ्लुएंसर इंशा घई (Insha Ghaii) के पति अंकित कालरा (29 साल) की नींद में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, उन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी। इतनी कम उम्र में ये घटना सभी के लिए चौंकाने वाली थी।

सुरभि जैन

फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन ने भी 30 साल की उम्र में दुन‍िया को अलव‍िदा कह द‍िया। वो ओवेरियन कैंसर से लंबे समय तक लड़ती रहीं। बीमारी के बावजूद वे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर लोगों को मोट‍िवेट करती थीं। उन्होंने यह दिखाया कि हिम्मत और मुस्कान मुश्किल वक्त में भी ज‍िंदगी को खूबसूरत बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर महीने में 1 लाख रुपये कमाने पर कितना लगेगा टैक्स? जानें सोशल मीडिया की कमाई के लिए क्या है सरकारी नियम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।