
Instagram Hacks: इंस्टाग्राम पर आजकल आपको ऐसी रील्स देखने को मिल रही होंगी, जिसमें लोग अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यह इंस्टाग्राम का नया फीचर है, जिसमें इंस्टाग्राम आपके व्यूज के बारे में बताता है। महीने में आपकी रील्स पर कितने व्यूज आए हैं, उसका नंबर प्रोफेशनल डैशबोर्ड में लिखा होता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएंसर डैशबोर्ड की तस्वीरें शेयर करके ब्रांड कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाती हैं, तो आपके मन में भी यह सवाल चल रहा होगा कि क्या इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल डैशबोर्ड लिखा आ रहा है, तो आपको अच्छे ब्रांड मिल जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रोफेशनल डैशबोर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
प्रोफेशनल डैशबोर्ड इंस्टाग्राम से आप अपनी ग्रोथ के बारे में पता लगा पाते हैं। इससे आपको हर सेटिंग में जाकर व्यूज गिनने की जरूरत नहीं है। आप व्यूज और इंगेजमेंट के आंकड़ों को प्रोफेशनल डैशबोर्ड देखकर ही समझ सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि प्रोफेशनल डैशबोर्ड आपको आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे ही लिखा हुआ नजर आता है। इससे आपकी नजर हमेशा आपकी ग्रोथ पर बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- रोज वीडियो डालने के बाद भी आपके Instagram Reels पर व्यूज क्यों नहीं आते, जानें क्या हो सकते हैं कारण

इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे ब्रांड डील्स मिलने लगेगी? दरअसल, यह आपके कंटेंट और फॉलोअर्स पर निर्भर करता है। अगर आपका कंटेंट क्वालिटी वाला है और हर वीडियो पर व्यूज अच्छे आते हैं, तो ब्रांड ऐसे लोगों से कनेक्ट करते हैं।
प्रोफेशनल डैशबोर्ड का फायदा आपको तब होगा, जब आपके फॉलोअर्स अच्छे होंगे और आपकी हर वीडियो पर अच्छे व्यूज आ जाते हैं। कई बार आपकी कोई एक वीडियो बहुत ज्यादा चल जाती है, जिससे प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर नंबर ज्यादा दिखने लगते हैं। ब्रांड इस बात को समझता है, इसलिए आपसे कनेक्ट करने से पहले वह आपके पेज को देखता है।
इसे भी पढे़ं- इंस्टाग्राम स्टोरी पर Youtube का लिंक कैसे शेयर करें? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

कुछ ब्रांड छोटे इनफ्लूएंसर को भी अप्रोच करते हैं, जिनके व्यूज कम होते हैं, इसलिए कई बार प्रोफेशनल डेशबोर्ड शेयर करने से, ऐसे इनफ्लूएंसर को फायदा पहुंचाता है। इससे आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अगर लगातार वीडियो बनाते रहेंगे, तो आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आएंगे।
इसे शेयर करने का फायदा यह है कि लोग आपकी प्रोफाइल देखने आते हैं, इससे इंगेजमेंट बढ़ता है। यह फीचर क्रिएटर्स को अपने कंटेंट को मॉनिटाइज करने और ब्रांड पार्टनरशिप पाने का मौका देता है। इससे आपके पेज को लोग पहचानने लगते हैं और आपको भी वीडियो बनाने की हिम्मत मिलती है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।