Larry Nassar यौन शौषण के मामले में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला आरोपी बन गया है। पिछले दिनों इसे 265 महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में 175 वर्ष की सज़ा हुई थी। वहीं अब इस सजा में 125 साल की सजा और जोड़ दी गई है। क्योंकि इस पर यौन शोषण के और दूसरे आरोप लग चुके हैं।
पिछले दिनों अमरीकी जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर Larry Nassar पर जो sexual harrasment के आरोप लगे हैं। उन पर कार्रवाई करते वक्त मिशिगन की एक जज ने कहा था कि 'अब तक पीड़िताओं की संख्या 265 पहुंच गई है।' उसमें से भी उस समय अभियोजन पक्ष ने कहा था कि सुनवाई में कम से कम 65 पीड़िताएं नस्सार के ख़िलाफ़ गवाही देने को तैयार हैं। जिसके कारण पिछले सप्ताह नस्सार को 40 से 175 सालों की जेल की सज़ा सुनाई गई थी।
बीते दिन अमेरिकी जिम्नास्टिक्स टीम के पूर्व डॉक्टर Larry Nassar को सोमवार को मिशिगन ट्रेनिंग सेंटर में युवा ऐथलीटों के साथ sexual harrasment करने के आरोप में 40 से 125 वर्ष तक की जेल की सज़ा सुनाई गई है।
लैरी से जुड़े यौन शोषण की शिकार कई ओलंपिक खिलाड़ी भी हो चुके हैं। जिनमें से चार बार ओलंपिक चैंपियन रहीं सिमोन बाइल्स ने हाल ही में ट्वीट करके अपने साथ हुए यौन शोषण की दास्तां सार्वजनिक की थी। उन्होंने ट्वीट में नस्सार पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। रियो ओलंपिक्स की स्टार ने एक जज़्बाती बयान में कहा कि ''वो नस्सार को अपना सुखचैन नहीं चुराने देंगी। ये भयानक अनुभव मुझे डिफाइन नहीं करता, मुझमें इससे कहीं अधिक ताक़त है।''
यह विडियो भी देखें
Feelings... 💭 #MeToo pic.twitter.com/ICiu0FCa0n
— Simone Biles (@Simone_Biles) January 15, 2018
लैरी के केस की सुनवाई करते हुए जज रोज़मैरी अकीलीना ने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। रोज़मैरी ने नस्सार को संबोधित करते हुए कहा, "सर्वाइवर महिलाओं की बातें सुनना मेरे लिए जितने सम्मान की बात है, उतने ही सम्मान की बात आपको सज़ा सुनाना है। क्योंकि सर, आप जेल की दीवारों से बाहर आने लायक नहीं हैं।"
लैरी नस्सार ने इंसानों के वर्ग में एक भी वर्ग को नहीं छोड़ा है जिसका इसने यौन शोषण नहीं किया है। इसे बच्चों के साथ यौन शोषण का भी आरोपी पाया गया है। जिसके कारण इसे चाइल्ड पॉर्न रखने के आरोप में 60 साल क़ैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है।
जिस तरह से लैरी से जुड़े यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं लगता है कि अभी और मामले सामने आने बाकी हैं। वो तो शुक्र है कि इन्हें सजा मिल रही है नहीं तो हार्वे वेंस्टीन जैसे लोग अब भी बाहर घूम रहे हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।