herzindagi
Uma Thurman Charged Sexual Harassment On Hollywood producer Harvey Weinstein main

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन पर फिल्म 'किल बिल' की ऐक्ट्रेस उमा थर्मन ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

Harvey Weinstein और #Metoo पिछले साल शुरू हुआ था जो आज तक चल रहा है और संभावना है कि आगे भी चलेगी। हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' की अभिनेत्री Uma Thurman ने Harvey Weinstein पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-06, 14:26 IST

सेक्सुअल हैरेसमेंट, रेप और यौन शोषण...

जब भी आप गूगल में इसे टाइप करेंगी तो रोजाना इससे जुड़ी न्यूज हर दिन आपको पहले पेज में सर्च में दिख जाएगी। लेकिन अब इस सर्च की वर्ड में एक और शब्द जुड़ गया है जिसे आप गूगल में कभी भी डालेंगी तो उस दिन वो सर्च में जरूर होगा। ये सर्च कीवर्ड है-  Harvey Weinstein.

Harvey Weinstein और #Metoo पिछले साल शुरू हुआ था जो आज तक चल रहा है और संभावना है कि आगे भी चलेगी। हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' की अभिनेत्री Uma Thurman ने Harvey Weinstein पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। 

16 साल की उम्र में हुआ था रेप

उमा थर्मन का 16 साल की उम्र में रेप हुआ था। ये बात उन्होंने हाल ही में बताई है। उनका रेप 16 साल की उम्र में उनसे 20 साल बड़े एक ऐक्टर ने किया था। उन्होंने कहा, "मैंने ना कहने की कोशिश की...जितना विरोध कर सकती थी मैंने किया...उसने बताया कि दरवाज़ा बंद है।" बतौर उमा, प्रोड्यूसर Harvey Weinstein ने भी उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू में बताई।

Uma Thurman Charged Sexual Harassment On Hollywood producer Harvey Weinstein inside

उमा थर्मन ने तोड़ी चुप्पी 

उमा थर्मन हॉलीवुड प्रोड्यूसर Harvey Weinstein के साथ फिल्म किल बिल और पल्प फिक्शन मे काम किया है। उमा ने बताया कि Harvey Weinstein ने उसके साथ पहली हरकत लंदन के एक होटल में की थी। उमा ने कहा कि ' ये मेरे लिए बहुत ही दुख भरा दिन था, उसने मुझे जमीन पर धकेला और खुद को एक्पोज करने लगा। उसने अपनी पूरी मनचाही की।

उमा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि 'वह मुझे फोर्स करता रहा, मुझे छिपकली कहा और मैं कुछ भी कर रही थी, मैंने वापस जाने की ठान ली थी। लेकिन उस हादसे के बाद उसने मुझसे माफी मांगने के लिए 26 इंच का एक अश्लील गुलाब का गुलदस्ता भेजा जिनके फूलों का रंग पीला था।'

यह विडियो भी देखें

पिछले साल थैंक्सगिविंग पर उमा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर हार्वे के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिसके बाद कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि ये भी जल्द ही हार्वे के खिलाफ कुछ बोलेंगी। लेकिन इन्होंने उस समय कुछ नहीं बोला था। खैर देर से ही सही, उमा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।  

 

H A P P Y T H A N K S G I V I N G I am grateful today, to be alive, for all those I love, and for all those who have the courage to stand up for others. I said I was angry recently, and I have a few reasons, #metoo, in case you couldn’t tell by the look on my face. I feel it’s important to take your time, be fair, be exact, so... Happy Thanksgiving Everyone! (Except you Harvey, and all your wicked conspirators - I’m glad it’s going slowly - you don’t deserve a bullet) -stay tuned Uma Thurman

A post shared by Uma Thurman (@ithurman) onNov 23, 2017 at 12:58pm PST

पहले भी लग चुके हैं हार्वे पर आरोप 

बता दें कि प्रोड्यूसर Harvey Weinstein पर पिछले साल से sexual harassment के कई संगीन आरोप लगे हैं जिसमें एंजेलिना जोली, रोज मैकगाउन और सलमा हायेक जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है। रोज मैकगाउन ने अपनी एक किताब में इसका खुलासा किया था। उन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि 20 साल पहले यानि कि 1997 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान विंस्टी ने एक होटल में उनके साथ जबरदस्ती कर संबंध बनाने पर मजबूर किया था। 

तो ऐसी ही स्टार्स की दुनिया जहां एक्ट्रेस केवल एक चीज से ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं लगती। बॉलीवुड में भी समय-समय पर ऐक्ट्रेस ने भी कास्टिंग काउच की बात कही है। अब देखना ये है कि इसमें केवल बालें कही जाती हैं और बाहर ही आती हैं या फिर इससे आगे भी कुछ होगा जैसे कि हॉलीवुड में Harvey Weinstein के साथ हुआ है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।