सेक्सुअल हैरेसमेंट, रेप और यौन शोषण...
जब भी आप गूगल में इसे टाइप करेंगी तो रोजाना इससे जुड़ी न्यूज हर दिन आपको पहले पेज में सर्च में दिख जाएगी। लेकिन अब इस सर्च की वर्ड में एक और शब्द जुड़ गया है जिसे आप गूगल में कभी भी डालेंगी तो उस दिन वो सर्च में जरूर होगा। ये सर्च कीवर्ड है- Harvey Weinstein.
Harvey Weinstein और #Metoo पिछले साल शुरू हुआ था जो आज तक चल रहा है और संभावना है कि आगे भी चलेगी। हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' की अभिनेत्री Uma Thurman ने Harvey Weinstein पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
उमा थर्मन का 16 साल की उम्र में रेप हुआ था। ये बात उन्होंने हाल ही में बताई है। उनका रेप 16 साल की उम्र में उनसे 20 साल बड़े एक ऐक्टर ने किया था। उन्होंने कहा, "मैंने ना कहने की कोशिश की...जितना विरोध कर सकती थी मैंने किया...उसने बताया कि दरवाज़ा बंद है।" बतौर उमा, प्रोड्यूसर Harvey Weinstein ने भी उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू में बताई।
उमा थर्मन हॉलीवुड प्रोड्यूसर Harvey Weinstein के साथ फिल्म किल बिल और पल्प फिक्शन मे काम किया है। उमा ने बताया कि Harvey Weinstein ने उसके साथ पहली हरकत लंदन के एक होटल में की थी। उमा ने कहा कि ' ये मेरे लिए बहुत ही दुख भरा दिन था, उसने मुझे जमीन पर धकेला और खुद को एक्पोज करने लगा। उसने अपनी पूरी मनचाही की।
उमा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि 'वह मुझे फोर्स करता रहा, मुझे छिपकली कहा और मैं कुछ भी कर रही थी, मैंने वापस जाने की ठान ली थी। लेकिन उस हादसे के बाद उसने मुझसे माफी मांगने के लिए 26 इंच का एक अश्लील गुलाब का गुलदस्ता भेजा जिनके फूलों का रंग पीला था।'
यह विडियो भी देखें
पिछले साल थैंक्सगिविंग पर उमा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर हार्वे के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिसके बाद कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि ये भी जल्द ही हार्वे के खिलाफ कुछ बोलेंगी। लेकिन इन्होंने उस समय कुछ नहीं बोला था। खैर देर से ही सही, उमा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
बता दें कि प्रोड्यूसर Harvey Weinstein पर पिछले साल से sexual harassment के कई संगीन आरोप लगे हैं जिसमें एंजेलिना जोली, रोज मैकगाउन और सलमा हायेक जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है। रोज मैकगाउन ने अपनी एक किताब में इसका खुलासा किया था। उन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि 20 साल पहले यानि कि 1997 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान विंस्टी ने एक होटल में उनके साथ जबरदस्ती कर संबंध बनाने पर मजबूर किया था।
तो ऐसी ही स्टार्स की दुनिया जहां एक्ट्रेस केवल एक चीज से ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं लगती। बॉलीवुड में भी समय-समय पर ऐक्ट्रेस ने भी कास्टिंग काउच की बात कही है। अब देखना ये है कि इसमें केवल बालें कही जाती हैं और बाहर ही आती हैं या फिर इससे आगे भी कुछ होगा जैसे कि हॉलीवुड में Harvey Weinstein के साथ हुआ है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।