यौन शोष, सेक्सुअल हैरेसमेंट, छेड़खानी और अब फेसबुक में।
हॉलीवुड, बॉलीवुड, मीडिया, एंटरटेनमेंट... पिछले महीने से अब तक देखें तो हर जगह से यौन शोषण के मामले आ ही चुके हैं।
सवाल है कि अब ऐसी कोई जगह बची है क्या, जहां यौन शोषण नहीं होता है। जहां महिलाएं बिना सेक्सुअल हैरेसमेंट के डर के रह सके।
अब फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने अपने साथ हुए यौन शोषण के अनुभव शेयर किए हैं। तीन दिसंबर को सात बजे के आसपास शेरिल ने अपने फेसबुक पेज़ पर अपने अनुभव शेयर करते हुए अपने अनुभव शेयर किए हैं। शेरिल ने अपने फेसबुक पेज़ पर अनुभवों को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें जॉब के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा है। सैंडबर्ग कहती हैं कि मैरिड इंसान उन्हें करियर संबंधी एडवाइज़ देने के लिए रात में अकेले मिलने के सुझाव देते रहे हैं।
सैंडबर्ग ने कहा कि वर्तमान में सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में कूब बातें हो रही हैं, Harvey Weinstein, Kevin Spacey and Matt Lauer जैसे हाई-प्रोफाइल से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं जिसमें वो दोषी हैं, लेकिन फिर भी ये काफी नहीं है। आगे शेरिल कहती हैं कि "अब भी ऐसे बहुत से workplaces हैं जहां सेक्सुअल हैरेसमेंट को handle करने के लिए clear policies नहीं है।"
शेरिल के इस पेज़ के लिए मार्क जकरबर्ग तक ने खुद थैंक्स किया है। मार्क जकरबर्ग उनके इसी पोस्ट पर पब्लिकली कमेंट करते हुए लिखते हैं कि आपके यहां लीडरशिप के लिए थैंक्स। ये बहुत जरूरी है और मैं जानता हूं उन clear principles औऱ policies को कायम करने के बारे में जो बहुत से organizations के लिए फायदेमंद है।
Read more: हर लड़कियां ऐसे देना चाहती हैं अपने साथ होने वाली छेड़खानी और बद्तमीजी का जवाब
खैर ये तो मार्क जकरबर्ग हैं, लेकिन हर जगह ऐसा नहीं होता और इंडिया में तो शायद बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि यहां दिनदहाड़े ऑफिस में घुस कर लड़की के साथ छेड़खानी की जा सकती है।
Read more: ये 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस हो चुकी हैं भीड़ की छेड़छाड़ का शिकार
कल खबर सुनी थी की दिल्ली के कनॉट प्लेज़ के एक ऑफिस में एक आदमी घुसता है। लड़की को छेड़ता है। उसके सामने masterbuate करता है। उसे धमकाता है और फिर वहां से चला जाता है। फिर उसके बाद पुलिस में कम्पलेन होती है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाते हैं। लेकिन अभी तक अपराधी नहीं पकड़ाया है क्योंकि कैमरे में उस शख्स की इमेज धुंधली थी। अब लड़की डरी हुई है क्योंकि उसने शख्स को अच्छी तरह से देखा था। उसका डरना जायज भी है क्योंकि जब वो शख्स दिन-दहाड़े घुसकर उसके साथ ऐसा कर सकता है तो कुछ भी कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
अब आप क्या कहेंगी? कुछ भी नहीं कह सकते। जब घर में ही छेड़खानी की घटना हो सकती है तो ऑफिस तो खुली जगह है।
तो फिर क्या किया जाए?
ऐसे में तो #Metoo कैम्पेन को सपोर्ट करना सही ही है। और महिलाये सपोर्ट करे भी क्यों ना जब जरूरी ही है ये। इसी सपोर्ट के ही कारण तो Harvey Weinstein, Kevin Spacey and Matt Lauer जैसे हाई-प्रोफाइल लोग सामने आ रहे हैं। तो आवाज उठाइए और आगे आइए।
Be Smart.
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।