image

Ladli Bahna Yojana EKYC Process: हर महीने ₹1,500 पाने के लिए इस तारीख तक करें eKYC, यहां जानें तरीका

How to complete KYC of ladki bahna yojana: माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई स्कीम है। इसके तहत लाभार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आधार नंबर, ओटीपी और जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र की डिटेल्स अपलोड करना होगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, तो इसके द्वारा मिलने वाले 1500 रुपये जारी रखने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है। नीचे पढ़ें केवाईसी कैसे करें
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:01 IST

How to complete EKYC online: महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में हर महीने 1500 रुपये भेजे जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य  महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत और सशक्त बनाना है। अगर आप इसमें से कोई महिला इस स्कीम का लाभ उठा रहा है, तो हर साल ई-केवाईसी कराना जरूरी है। हालांकि तमाम लोगों ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। सरकार ने बचे हुए लोगों से अपील की है, कि अगर उन्होंने ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराई है, तो  31 दिसंबर 2025 तक eKYC प्रक्रिया अवश्य पूरा करें। आज के इस लेख में हम आपको Ladli Bahin Yojana e-KYC करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें-

Ladli Bahna Yojana e-KYC कब तक करा सकते हैं?

Ladli Bahna Yojana e-KYC

बता दें कि Ladli Bahna Yojana के ऑफिशियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर 18 सितंबर से e-KYC शुरू कर दी गई थी। वहीं इस प्रक्रिया को पूरा करने लिए 2 महीने का समय दिया गया था। कल यानी 31 दिसंबर इसकी लास्ट डेट है।

Ladli Bahna Yojana e-KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • लाभार्थी की लेटेस्ट फोटो
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट या राशन कार्ड या वोटर आईडी या जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र (विवाहित महिलाओं का)
  • आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स

इसे भी पढ़ें- शादी आपकी, पैसे सरकार के! Inter Caste Marriage पर कपल को मिलेंगे ₹2.5 लाख, जानें कैसे उठाएं इस धांसू स्कीम का लाभ?

Ladli Bahna Yojana e-KYC या आवेदन के लिए आधिकारिक लिंक क्या है?

अगर आपको लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट पहचानने की समझ कम है, तो आप फ्रॉड में फंस सकती हैं। ऐसे में कोशिश करें कि सरकार द्वारा तय की गई ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से e-KYC या आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट। नीचे देखें link

  • आवेदन या ई-केवाईसी करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
  • नया रजिस्ट्रेशन / साइन अप करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/signup

Ladli Bahna Yojana e-KYC कैसे करें?

How to complete EKYC online

  • Ladli Bahna Yojana e-KYC करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद होम पेज पर eKYC पर क्लिक करें।
  • फिर आधार नंबर और कैप्चा कोड टाइप करें।
  • आधार ऑथेंटिकेशन की परमिशन दे कर Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो नंबर आधार से जुड़ा है उस पर ओटीपी आएगा।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

Ladli Bahna Yojana e-KYC क्यों जरूरी?

Ladli Bahna Yojana e-KYC हर साल करवाना है। यह हर साल जून महीने से ई-केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी होगा। e-KYC सरकार और लाभार्थी के बीच के ट्रैक को क्लियर यानी ट्रांसपेरेंट रखता है। साथ ही फर्जी लाभार्थियों को रोकना और सही पात्र महिलाओं तक राशि पहुंचाने में मदद करता है।

Ladli Bahna Yojana का लाभ किन महिलाओं को मिल रहा है?

Ladli Bahna  Yojana ekyc

Ladli Bahna Yojana का लाभ महाराष्ट्र की 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को दिया जा रहा है, जिनकी पारिवारिक सलाना आय 2.5 लाख रुपये या इससे कम है। बता दें कि यह योजना जून, 2024 में शुरू की गई है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की किस्त उनके बैंक खाते में मिलती है।

इसे भी पढ़ें- Sthree Suraksha Scheme: सुरक्षा स्कीम के तहत 1000 रुपये पाने का आखिरी मौका, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Freepik


 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।