-1765798227168.webp)
आजकल सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए और उनके काम को आसान बनाने के लिए कई तरह की ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हें में से एक ऐप है उमंग ऐप। इसके माध्यम से न केवल ईपीएफओ की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है बल्कि आप अन्य काम भी बेहद आसानी से कर सकती हैं। आज हम बात कर रहे हैं राशन कार्ड की। पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में जाना पड़ता था। परंतु अब ऐसा नहीं है। उमंग एप के माध्यम से राशन कार्ड को बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे की उमंग एप के माध्यम से आप राशन कार्ड को कैसे बनवा सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप UMANG ऐप डाउनलोड करें फिर लॉगइन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का इस्तेमाल करें।
-1765798869875.jpg)
फिर आपको ‘Utility Services’ सेक्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
अब ‘Apply for Ration Card’ का विकल्प चुनें। उस विकल्प पर क्लिक करके आप सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।
इसके लिए आप अपने नाम के साथ-साथ पता, परिवार की सदस्यों की संख्या और अन्य आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। ध्यान रहे कि जानकारी एकदम सही होनी चाहिए।थोड़ी-सी भी गलती राशन कार्ड बनने में रुकावट ला सकती है।
आप अपने जरूरी दस्तावेज जैसे- पहचान पत्र यानी आधार कार्ड, पता प्रमाण पत्र, परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी और स्कैन की गई कॉपी दोनों को अपने पास रखें। अब आप स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें - पर्सनल लोन लेने वाले की मौत होने पर भुगतान कौन करेगा? जानें RBI के नियम
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

ये प्रक्रिया न केवल बेहद आसान है बल्कि यह सुनिश्चित भी करती है कि आपको घर बैठे आसानी से राशन कार्ड मिल जाए। वहीं इस प्रक्रिया के माध्यम से आप फ्रॉड से भी बच सकती हैं।
इसके लिए आपको पब्लिक सर्विस सेंटर, खाद्य विभाग कार्यालय या तहसील, ब्लॉक कार्यालय जाना होगा और जरूरी फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। हालांकि ये प्रक्रिया थोड़ी मु्श्किल होती है। ऐसे में हम आपको सलाह देते है कि ऑफलाइन विकल्प न चुनकर अपना ऑनलाइन विकल्प चुन सकती हैं। ये बेहद ही आसान है और आपका काफी समय भी बच सकता है।
इसे भी पढ़ें - बड़ा फायदा, छोटा खर्च! दुर्घटना की स्थिति में लाखों बचा सकता है आपका Motor Insurance, जानें इसके फायदे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।