
पैन कार्ड को बनवाने के लिए अक्सर लोगों को लंबे-लंबे लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। वहीं, लंबा इंतजार भी करना पड़ता है, जिसके कारण उनके काफी काम भी अटके हुए रह जाते हैं, लेकिन अगर पता चले कि आप इंस्टेंट पैन कार्ड प्राप्त कर सकती हैं तो क्या हो, जी हां, इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की जरूरत है। आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से इंस्टेंट पैन कार्ड बनवा सकती हैं। ऐसे में इसके लिए कैसे आवेदन करना है और क्या-क्या प्रक्रिया है, इसके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप इंस्टेंट पन कार्ड कैसे बनवा सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर बेहद ही जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से अपने केवल टैक्स से जुड़े कामों को किया जा सकता है बल्कि व्यक्ति को पहचान भी मिलती है।
-1766744836086.jpg)
पैन कार्ड में 10 अंकों का खास अल्फान्यूमैरिक नंबर भी पाया जाता है, जिससे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। ऐसे में इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसे तुरंत बनवाने के लिए कुछ तरीकों को अपनाना बेहद जरूरी है।
आप आधार कार्ड के माध्यम से केवाईसी के जरिए कुछ मिनटों में अपना ही पैन कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं जो कि www.incometaxindiaefiling.gov.in है। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा, वहां पर आपको क्विक लिंक पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें - नया पर्सनल लोन लें या पुराने पर ही 'टॉप-अप' कराएं? जानिए आपके लिए कौन सा विकल्प है ज्यादा सस्ता और बेहतर
क्विक लिंक में इंस्टेंट पैन थ्रू आधार पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही गैट न्यू पैन आपके सामने ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करें। वेरीफाई करने के बाद आप Continue पर क्लिक करें। वहां पर आपको कई शर्तें दी जाएंगी।
-1766744855068.jpg)
उन्हें बहुत ध्यान से पड़ें। उन्हें स्वीकार करें। स्वीकार करने के लिए सबमिट एंड रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। जब प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा। अब आप इसकी मदद से आधार नंबर डालकर पैन का स्टेटस देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - मोबाइल पर आया है 'Pre-approved Loan' का मैसेज? अप्लाई करने से पहले जान लें इसके छिपे हुए चार्जेस और शर्तें
नोट - यदि आप तत्काल में पैन कार्ड बनवाना चाहती हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। इसके लिए सभी चरणों को ध्यान से पढ़ना होगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।