inter caste marriage scheme

शादी आपकी, पैसे सरकार के! Inter Caste Marriage पर कपल को मिलेंगे ₹2.5 लाख, जानें कैसे उठाएं इस धांसू स्कीम का लाभ?

यदि आपके आसपास कोी इंटर कास्ट मैरिज करने वाले हैं तो बता दें कि यूपी सरकार उनको ढाई लाख रुपए तक की मदद दे रही है। जानते हैं कैसे... 
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 12:31 IST

यदि आपने या आपके आसपास किसी जानने वाले ने इंटर कास्ट मैरिज की है तो उनके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि इंटर कास्ट मैरिज करने वालों को सरकार ढाई लाख रुपए दे रही है। ऐसे में इस स्कीम के बारे में पता होना जरूरी है। यह स्कीम उत्तर प्रदेश की है, जहां सरकार इंटर कास्ट शादी करने वाले कपल्स को सीधे ढाई लाख रुपए दे रही है। आज के समय में भी देश के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां पर जाति से बाहर शादी करना किसी गुनहा से कम नहीं है। ऐसे में समाज के दबाव, आर्थिक सुरक्षा और पारिवारिक विरोध के चलते अक्सर लोग इंटर कास्ट मैरिज नहीं कर पाते हैं। इसी सोच को बदलने के लिए इंटर कास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को सरकार एक योजना के तहत सीधे ढाई लाख की मदद दे रही है। ऐसे में इस स्कीम के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इंटर कास्ट मैरिज करने वालों को कैसे ढाई लाख मिल रहे हैं। पढ़ते हैं आगे... 

क्या है स्कीम?

उत्तर प्रदेश में इंटर कास्ट मैरिज को बराबरी देने के लिए डॉ अंबेडकर सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह योजना लागू की गई है। इस योजना का मकसद सिर्फ आर्थिक मदद देना नहीं है बल्कि अपने आसपास भाईचारा और बराबरी दोनों को विकसित करना भी है।

marriage

सरकार का मानना है कि जब रिश्ते में जाति नहीं आएगी तो सामाजिक भेदभाव मजबूत नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें -2 साल तक अकाउंट इस्तेमाल न करने पर क्या होता है? जानिए Inactive Account पर क्या पड़ता है असर

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए है, जिनमें से पत्नी या पति एससी हो। इससे अलग शादी का कानूनी रूप से रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। वहीं, पंजीकरण हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत होनी चाहिए। शादी के बाद एक साल के अंदर आवेदन करना जरूरी है।

marriage (2)

सरकार एक साथ पैसा नहीं देगी बल्कि पहले कपल को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे जो कि दोनों के जॉइंट अकाउंट में जाएंगे। बाकी का 1 लाख 2 साल की फिक्स डिपॉजिट में रखा जाता है ताकि भविष्य में आर्थिक मदद मिली जा सके। 

जो कपल इसका हिस्सा बनना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद फॉर्म भरें, जिसमें शादी का समय, जाति, बैंक से जुड़ी जानकारी आदि दर्ज करनी है। साथ ही शादी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र, जॉइंट बैंक अकाउंट के डिटेल्स आदि दस्तावेज अपलोड करने बेहद जरूरी हैं।

इसे भी पढ़ें -कम सैलरी पर भी मिलेगा पर्सनल लोन? जानिए आपकी इनकम के हिसाब से कितनी होगी लोन लिमिट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।