herzindagi
hema malini rejected satyam shivam sundaram movie

हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी सत्यम शिवम् सुंदरम, इसलिए कर दिया था रोल रिजेक्ट

<span style="font-size: 10px;">इस आर्टिकल में जानें कि आखिर क्यों हेमा मालिनी ने सत्यम शिवम् सुंदरम फिल्म के लिए मना किया था।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2023-04-28, 12:38 IST

साल 1978 में रिलीज हुई थी फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम। इस फिल्म में रूपा का मुख्य किरदार निभाया था जीनत अमान ने। जब परदे पर जीनत अमान बतौर रूपा नजर आई तो दर्शक बस उन्हें देखते ही रह गए। फिल्म ने बहुत अधिक सफलता हासिल की। परदे पर शशि कपूर और जीनत अमान की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

हालांकि, बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि इस फिल्म के लिए जीनत अमान पहली पसंद नहीं थी। बल्कि मेकर्स बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी को कास्ट करना चाहते थे। इसके लिए, उन्होंने हेमा मालिनी से बात भी की थी।

लेकिन जब हेमा मालिनी स्टूडियो पहुंची तो उन्होंने अपना इरादा ही बदल दिया। हालांकि, वह फिल्म के लिए मना नहीं कर सकती थीं, इसलिए चुपचाप स्टूडियो से निकल गई थी। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि वास्वत में हेमा मालिनी ने इस ब्लॉकबस्टर मूवी को ना करने का मन क्यों बनाया था-

कहानी आई थी बेहद पसंद

entertainment news

सत्यम शिवम् सुंदरम की कहानी को राज कपूर राजेश खन्ना और हेमा मालिनी को लेकर बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हेमा मालिनी को कहानी भी सुनाई थी। जब हेमा मालिनी ने यह कहानी सुनी तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गई थीं।

बता दें कि हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में कदम भी इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की फिल्म सपनों का सौदागर से रखा था। हालांकि, यह फिल्म उम्मीद के अनुसार बिजनेस नहीं कर पाई थी। इसके बाद वह हेमा का जादू एक बार फिर से परदे पर बिखेरना चाहते थे।

स्क्रीन टेस्ट के दौरान बदल गया मन

hema malini reject movie

हेमा को जब फिल्म की कहानी अच्छी लगी तो वह स्क्रीन टेस्ट के लिए स्टूडियो पहुंची। लेकिन जब वह चेंज करने के लिए कमरे में गई तो हीरोइन के कपड़े देखकर काफी घबरा गई थीं। दरअसल, सत्यम शिवम् सुंदरम फिल्म में रूपा के किरदार को काफी बोल्ड दिखाया गया है और उस दौर में हीरोइन स्क्रीन पर इतनी बोल्ड नजर नहीं आती थीं। इसलिए हेमा भी काफी असहज हो गई थीं। तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : जब हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र ने Govinda को जड़ दिया था थप्पड़

स्टूडियो से निकल गई चुपचाप

hema malini rejected satyam shivam

चूंकि हेमा मालिनी राज कपूर की काफी इज्जत करती थीं, इसलिए उनमें सीधे तौर पर उन्हें ना कहने की हिम्मत नहीं थी। वहीं, दूसरी ओर वह इस रोल को करने में भी सहज नहीं थी। ऐसे में उन्हें यह तरीका सूझा। जब वह स्क्रीन टेस्ट के लिए स्टूडियो गई थीं तो किसी से बिना कुछ कहे बाहर निकल गई।

सेट पर सभी लोग काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे। बाद में, जब राज कपूर ने जब हेमा मालिनी को बुलवाया तो उन्हें पता चला कि हेमा मालिनी वहां से जा चुकी हैं। ऐसे में वह समझ गए थे कि हेमा मालिनी इस रोल को करने में सहज नहीं है। तब उन्होंने फिल्म के लिए दूसरी हीरोइन की तलाश की और उनकी यह तलाश जीनत अमान पर जाकर खत्म हुई। उन्होंने रूपा के किरदार को बखूबी निभाया था।

इसे भी पढ़ें :इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।