जीनत अमान नहीं बल्कि ये होती 'सत्यम शिवम सुंदरम' की रूपा

राजकपूर जब 'सत्यम शिवम सुंदरम' बना रहे थे तो वह साधारण दिखने वाली एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे साथ ही वह चाहते थे कि उस एक्ट्रेस की आवाज खास हो।

Manisha Verma
know all about satyam shivam sundaram

राज कपूर ने अपनी हर फिल्म को खास बनाया है। वह अक्सर अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। ऐसे में वह अक्सर अपनी फिल्मों में कुछ नया दिखाने की कोशिश करते है। राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' तो आपने देखा ही होगा। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म के कारण ही जीनत अमान को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी।

मघुर आवाज वाली एक्ट्रेस की कर रहे थे तलाश

राज कपूर इस फिल्म जीनत अमान को नही बल्कि इंडस्ट्री की एक खास सिंगर को लेना चाहते है। उनकी आवाज के राजकपूर ही नही बल्कि सभी दीवाना हुआ करते थे। फिल्म की कहानी भी ऐसी ही थी जिसमें हिरोइन को देखे बिना, सिर्फ उसकी मखमली आवाज सुनकर ही प्रेम कर बैठे थे। ऐसे में राज कपूर मघुर आवाज वाली एक्ट्रेस की तलाश में थे।

राज कपूर जीनत अमान को नही बल्कि लता जी को करना चाहते थे कास्ट

not zeenat aman this singer would have been roopa of satyam shivam sundaram

राज कपूर इस फिल्म में लता मंगेशकर को कास्ट करना चाहते थे। ऐसे में लता मंगेशकरने भी काम करने को हां कह दिया था। वही कहा जाता है कि एक इंटरव्यू की वजह से लता जी ने इस फिल्म में एक्टिंग करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद यह फिल्म जीनत अमान ने किया था।

इसे भी पढ़ेंःनरगिस-सुनील दत्‍त की शादी के बाद हर रात रोते थे राज कपूर, जानें क्‍या थी वजह

राजकपूर की बात से हो गई थी लता जी खफा

राज कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आप किसी का भी आवाज सुनकर दिवाना हो जाते है। बाद में जब आप उनका शक्ल देखते हैं तो आपको पता चलता है वह कौन है। इस बात को कहने के बाद राज कपूर ने इसे काटने को भी कहा था लेकिन लता जी को यह बात पता चल गई। जिसके बाद लता जी ने इस फिल्म को करने से साफ मना कर दिया था।

इसे भी पढ़ेंःनरगिस ने राजकपूर के प्‍यार में किए थे ये 3 काम

'लता सुर गाथा' में किया खुलासा

यतींद्र मिश्र ने लता जी की लाइफ पर एक किताब लिखी है। इसमें लता दी ने खुद बताया था कि राज कपूर जी ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' की स्क्रिप्ट मुझ ही आधार बनाकर लिखी थी। वह यह भी चाहते थे कि मै इस फिल्म में काम करू। ऐसे में लता ने यह कहकर मना कर दिया था कि वह अपनी आवाज दे सकती हैं लेकिन वह पर्दे पर काम नही कर सकती।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik