herzindagi
nail paint bottle use

Nail Paint Bottle Reuse: बड़े काम की है नेल पॉलिश की खाली बोतल, बनाएं होम डेकोरेशन की ये चीजें

Nail Paint Bottle Reuse: यदि आप भी नेल पॉलिश की बोतल को खाली हो जाने के बाद उसको फेंक देते हैं, तो आज हम आपको उनका रियूज करने के कुछ हैक्स बताने जा रहा हैं। जिन्हें आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-11-20, 17:30 IST

Reuse Nail Paint Bottle Hacks: हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर गर्ल्स नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती हैं। इसके साथ ही जब नेल पेंट सूख, एक्सपायर या खत्म हो जाता है, तो हम उसकी बोतल को फेंक देते है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आज के बाद अपनी नेल पॉलिश की बेकार बोतलों को इकठ्ठा करना शुरू कर दें।

दरअसल, कुछ लोग चीजों के पुराना हो जाने या फिर इस्तेमाल नहीं होने पर उन्हें फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाली छोटी से छोटी चीज का हम दोबारा यूज कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही एक चीज के रियूज के बारे में बताने जा रहा हैं। जिसके बारे में आज हम बात करेंगे उसका नाम है नेल पॉलिश बोतल। जी हां आप नेल पेंट की खराब बोतल को रियूज करके तरह-तरह की घर सजाने वाली चीजें बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे -

स्माल फ्लावर पॉट

small flower pot

आप बेकार नेल पॉलिश की बोतल को पेंट करके उसपर कोई भी डिजाइन बनाकर उसमें रियल या आर्टिफिशियल पेपर फ्लावर बनाकर लगा सकती हैं। आप चाहे तो इस बोतल पर ग्लिटर भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें : नेल पोलिश जाती है फैल तो रखें इन बातों का खास ख्याल

पेपर वेट

paper weight

घर में रखीं स्टडी टेबल पर अक्सर कई तरह के जरूरी कागज पड़े होते हैं, जो कि पंखे की हवा से उड़ने लगते हैं। ऐसे में आप उनके लिए नेल पॉलिश की खाली बोतल की मदद से पेपर वेट तैयार कर सकती हैं।

पेंटिंग ब्रश स्टैंड

painting brush stand

पेंटिंग में यूज होने वाले ब्रश काफी पतले होते हैं। ऐसे में आप उनके लिए नेल पेंट बोतल से बढ़िया सा स्टैंड बना सकती हैं। इसके लिए आप बोतल के ऊपर पेंट या थ्रेड लपेट सकती हैं। इसके बाद आप उसमें कई सारे पतले ब्रश लगाकर यूज करें।

वॉल हैंगिंग

नेल पॉलिश और कार्ड-बोर्ड से आप घर में टांगने के लिए वॉल हैंगिंग भी रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको सर्कल या चौकोर शेप में कार्ड-बोर्ड को काटना है। इसके बाद उसपर पेंट करना है और चारों तरफ लेस चिपकानी है। अब आप उसपर थोड़ी थोड़ी दूर पर नेल पेंट्स की बोतल को कलर करके चिपका दें। साथ ही, आप बची हुई जगह पर मिरर स्टोन कुछ भी स्टिक करें। आपकी वॉल हैंगिंग रेडी है। 

यह विडियो भी देखें

लेटर टैग

letter tag

कई सारी नेल पॉलिश की बोतलों को इकठ्ठा करके आप उनपर पेंट करें और फिर मार्केट से रेडीमेड लेटर लाकर उसपर चिपका दें । इनको आप अपने रूम या घर के किसी भी जगह रखी टेबल पर रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें : नेल्स को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ इन कामों के लिए किया जा सकता है नेल पॉलिश का इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

photo credit: Freepik/Ajio 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।