हम सभी खूबसूरत दिखने के लिए आए दिन कई तरीके के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को ट्राई करते हैं। वहीं खूबसूरती केवल चेहरे के ही नहीं, बल्कि हाथों को भी खूबसूरत बनाना हमारा ही कम होता है। हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर हम उंगलियों के नाखूनों पर नेल पोलिश लगाते हैं।
नेल पोलिश के कई कलर्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर हम इस बात से परेशान हो जाते हैं कि उंगलियों पर लगी नेल पोलिश अक्सर लगाते समय फैल जाती है और पूरा लुक बिगाड़ देती है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद लेकर आप उंगलियों पर लगी नेल पोलिश को फ्लॉलेस बना सकती हैं और फैलने से बचा सकती हैं।
नेल पोलिश के कितने कोट लगाने चाहिए?
अक्सर हम नेल पोलिश को उंगलियों पर 2 से 3 कोट में लगाना पसंद करते हैं। वहीं 1 से ज्यादा कोट लगाने के चक्कर में हम पहले लगाये हुए कोट को सूखने का समय ही नहीं देते हैं, जिसके कारण लगाया गया अगला कोट सही तरीके से नहीं लग पाता है। नेल पोलिश को फ्लॉलेस बनाने के लिए आप कोशिश करें कि कम से कम कोट में ही नेल पोलिश लगायें और अगर दूसरा कोट लगाने से पहले थोड़ा सूखने का इंतजार करें। ऐसा करने से आपके हाथों पर लगी नेल पोलिश फैलेगी नहीं। (ब्राइडल नेल आर्ट के नए डिजाइंस)
नेल पोलिश को फैलने से कैसे बचाएं?
अगर आप बिगिनर हैं और ज्यादा अच्छी तरह से नेल पोलिश नहीं लगा पाते हैं तो आप क्यूटीक्लस और नाखून के आस-पास के जगह पर ग्लू लगा सकते हैं और फिर धीरे-धीरे नेल पोलिश लगा सकते हैं। नेल पोलिश को लगाने के बाद आप क्यूटीक्लस पर लगी हुई ग्लू को हटा सकते हैं। ऐसा करने से आपके हाथों की उंगलियों पर काफी क्लीन लुक मिलने में मदद मिलेगी।इसे भी पढ़ें: नेल आर्ट टूल किट में जानें किन 4 चीजों को रखना है जरूरी
नेल पोलिश को सूखाने का आसान हैक
ज्यादातर हम नेल पोलिश को लगाकर बैठे रहते हैं कि कब वे सूख जाये और फैलने से बची रहे। बता दें कि इसके लिए आप अपने हाथों की उंगलियों को ठंडे पानी में डूबा सकती हैं। करीब 10 से 20 सेकंड तक ऐसा करने के 2 मिनट बाद नेल पोलिश पूरी तरह से सूख जाएगी। इसे आप सर्दी के मौसम में इस हैक को ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको नेल पोलिश लगाने से जुड़े ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों