कौन हैं विंग कमांडर दीपिका मिश्रा जो बनीं वीरता पुरस्कार पाने वाली महिला अफसर

Wing Commander Deepika Mishra: इस आर्टिकल में जानें विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में जिन्होंने वीरता पुरस्कार पाकर इतिहास रच दिया है। 

 
deepika misra st woman get gallantry award

Wing Commander Deepika Mishra Receive Gallantry Award: पिछले कुछ समय से विंग कमांडर दीपिका मिश्रा की जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने वीरता पुरस्कार हासिल कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बनीं हैं। उन्हे वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया है। चलिए जानते हैं आईएएफ दीपिका मिश्रा और वीरता पुरस्कार के बारे में।

कौन हैं आईएएफ अफसर दीपिका मिश्रा (IAF Officer Deepika Misra)

  • दीपिका मिश्रा एक प्रशिक्षित हेलिकॉप्टर पायलट, फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और इन्स्ट्रुमेंट-रेटेड इन्सट्रक्टर हैं। उन्होंने साल 2006 में विंग एयर फ़ोर्स अकादमी से पास आउट किया था। बता दें कि साल 2006 में एसएससी महिला पायलट्स को सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर उड़ाने की ही अनुमति थी।
  • 2010 में भारतीय वायु सेना में महिला पायलट्स को सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के बजाए ट्वीन-इंजन उड़ाने की इजाजत मिली। 2014 में उन्हें सारंग का स्क्वाड्रन लीडर बनाया गया। आईएएफ दीपिका मिश्रा पहली IAF महिला पायलट हैं जिन्हें इंफॉर्मेशन डिस्प्ले टीम में चुना जा चुका है। मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान प्रदर्शित "असाधारण साहस" कार्य के लिए उन्हे वीरता अवार्ड दिया गया है।

कई ऑपरेशन में निभा चुकी हैं अहम भूमिका

who is iaf deepika misra

2021 को मध्य प्रदेश में आई बाढ़ के दौरान दीपिका मिश्रा ने आपदा राहत अभियान चलाने की ड्यूटी निभाई थी। 8 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दीपिका मिश्रा ने 47 लोगों को सुरक्षित निकाला। इसके साथ-साथ भी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा कई सारे अहम ऑपरेशन में भूमिका निभा चुकी हैं।

क्यों दिया जाता है वीरता पुरस्कार

वीरता पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के अधिकारियों/कार्मिकों और अन्य कानूनी रूप से गठित बलों के बहादुर और बलिदान कार्यों के लिए दिया जाता है। दीपिका मिश्रा समेत 58 कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिया गया है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लोग दीपिका मिश्रा की जमकर तारीफ कर उनसे प्रेरणा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर यूके मैराथन में लिया हिस्सा, आप भी देखें यह वायरल वीडियो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Twitter/ANI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP