भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर यूके मैराथन में लिया हिस्सा, आप भी देखें यह वायरल वीडियो

हाल ही में ब्रिटेन में रहने वाली एक भारतीय महिला की वीडियो वायरल हुई है जिसने संबलपुरी हथकरघा साड़ी पहनकर मैराथन में हिस्सा लिया। आप भी यह वीडियो जरूर देखें। 

 
know about indian woman who runs in uk marathon in hindi

सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं। हाल ही में ब्रिटेन में रहने वाली एक भारतीय महिला की वीडियो वायरल हुई है, संबलपुरी हथकरघा साड़ी पहनकर मैराथन में हिस्सा लिया। इस महिला की वीडियो देखकर ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह से महिला की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें देश के सभी लोगों के लिए प्रेरणा भी बता रहे हैं।

यूके मैराथन में लिया इस महिला ने हिस्सा

indian woman who runs  km in uk marathon

आपको बता दें कि ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय महिला मधुस्मिता जेना दास की उम्र 41 साल है। मधुस्मिता ने मैनचेस्टर रेस के दौरान सुंदर संबलपुरी हथकरघा साड़ी पहनी हुई थी और स्नीकर्स भी पहने थे। उन्होंने मैनचेस्टर में 42.5 किलोमीटर की मैराथन को 4 घंटे 50 मिनट में पूर किया। इस दौरान उनकी साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। एक ट्विटर यूजर ने मैराथन की फोटो शेयर की, जिसमें मधुस्मिता अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में दौड़ लगाती दिख रही थी।

ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि यूके के मैनचेस्टर में रहने वाली एक उड़िया ने संबलपुरी साड़ी पहनकर ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े मैनचेस्टर मैराथन 2023 में दौड़ लगाई है.. वाकई यह कितना अच्छा इशारा है हम सभी के लिए।(80 साल की बुजुर्ग महिला ने की पैराग्लाइडिंग, वीडियो देखकर आप भी करेंगी उनके जज्बे को सलाम)आपकी स्पिरिट को सलाम। संबलपुर आपकी एक सांस्कृतिक पहचान है जो सदियों से आदिवासी और लोक समुदायों के मजबूत जुड़ाव से उत्पन्न होती है। यह एक कठिन दौर है, आइए शांति और सद्भाव बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें- जानिए कौन थीं भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल?

परिवार वालों ने बढ़ाया हौसला

which indian woman runs  km in uk marathon

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके ने भी मैराथन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यह नजर आ रहा है कि मधुस्मिता संबलपुरी साड़ी पहनने के बावजूद आराम से दौड़ रही हैं। रेस के दौरान उनके दोस्त और परिवार वाले उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने कई सारे ट्वीट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है की यह बहुत गर्व की बात है। (भारतीय सिनेमा में पहली बार नजर आई थीं एक्ट्रेस दुर्गाबाई कामत)

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कितनी अच्छी तस्वीर है और यह हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने दिखा रही है।

आपको बता दें कि मैराथन दौड़ में मधुस्मिता दास की ये पहली एंट्री नहीं है और वह इससे दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन दौड़ चुकी हैं, लेकिन उन्होंने साड़ी पहनकर पहली बार मैराथन में दौड़ लगाई है। मधुस्मिता के पति सचिन दास मिस्र में काम करते हैं और उनके पिता नीरेंद्र मोहन जेना और दो बेटे उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

इसे भी पढ़ें : राजस्थान की नीना सिंह ने पुलिस विभाग की पहली महिला DG बनकर कायम की मिसाल

मधुस्मिता की वीडियो देखकर आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram/twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP