नए रिश्ते की परफेक्ट शुरूआत के लिए इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान

अगर आप अभी एक नए रिश्ते में जुड़ी हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

the perfect start to a relationship tips

जब किसी को नया-नया प्यार होता है या फिर वह एक नए रिश्ते में जुड़ता है, तो यह वक्त यकीनन काफी एक्साइटिंग होता है। एक नया रिश्ता मन में कई तरह की उम्मीदें लेकर आता है और आपको हर दिन अपने पार्टनर के बारे में काफी कुछ पता चलता है। इस तरह, आपके प्यार का रोमांच बना रहता है, क्योंकि अभी आप एक-दूसरे को पूरी तरह नहीं जानते और इसलिए आपके मन में जो इमेज है, आपको उस इमेज में अपना पार्टनर ही नजर आता है। कई बार तो महिलाएं अपने पार्टनर के साथ सुखद भविष्य के सपने देखने लग जाती हैं। यकीनन आपको सबकुछ अच्छा लगता है।

वैसे तो प्यार के रिश्तों में कोई नियम निर्धारित नहीं होते, लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि आप अपने रिश्ते में हर कदम सोच-समझकर बढ़ाएं ताकि आपका प्यार का यह रिश्ता यूं ही प्यारभरा बना रहे। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि एक नए रिश्ते की सही शुरूआत के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

इसे भी पढ़ें:कहीं रिश्ते में पार्टनर आपका Advantage तो नहीं ले रहा, इन संकेतों से पहचानें

बनाएं रखें संतुलन

the perfect start to a relationship Inside

जब आप एक नए रिश्ते में होती हैं तो यकीनन आपका मन करता है कि आप बार-बार अपने पार्टनर को देखें, मिलें या फिर उनसे बात करें। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। लेकिन एक परफेक्ट स्टार्ट के लिए जरूरी है कि आप थोड़ा धैर्य बनाए रखें और सभी रिश्तों में संतुलन हों। दरअसल, जीवन में अन्य प्राथमिकताएं हैं और आपको अपने जीवन के एक हिस्से के रूप में भी इस रिश्ते को स्वीकार करना चाहिए। साथ ही जीवन के अन्य सभी रिश्तों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप सिर्फ इसी रिश्ते में अपनी खुशियां खोजेंगी, तो अंततः यह प्यार का रिश्ता ही आपके लिए बोझिल बन जाएगा। इसे आप कुछ इस तरह समझ सकती हैं कि जब आपने वर्कआउट करना शुरू किया होगा, तब आप शुरूआत में काफी एक्साइटिंग होंगी और आपने काफी देर तक एक्सरसाइज भी की हो। लेकिन लगातार देर तक व्यायाम करना आपको परेशान कर सकता है। ऐसा ही रिश्तों में भी होता है। शुरूआत में अगर धीरे-धीरे छोटे कदम बढ़ाए जाएं तो इससे रिश्तों में मजबूती आती है।

दें पूरा स्पेस

the perfect start to a relationship Inside

कई बार महिलाएं पार्टनर को प्यार करने और उन्हें स्पेस देने के बीच अंतर करना भूल जाती हैं। यकीनन जब आप किसी से प्यार करती हैं तो आपको उसकी परवाह करनी चाहिए। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप परवाह करते-करते सामने वाले व्यक्ति की आजादी को ही छीन लें। यदि आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता अच्छी तरह से विकसित हो तो आपको अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देना चाहिए। यदि आप बहुत अधिक clingy होंगी तो इससे आपके पार्टनर को घुटन होगी। इसलिए रिश्ते की शुरूआत में आप पार्टनर से उनके इंटरस्ट व लाइफस्टाइल के बारे में पूछें, लेकिन अपनी मर्जी उनपर थोपने की कोशिश ना करें।

इसे भी पढ़ें:जानिए, रिलेशनशिप से पहले फ्रेंडशिप क्यों है जरूरी


महंगे गिफ्ट नहीं

the perfect start to a relationship Inside

रिश्ते की शुरूआत में आपको इस गलती से भी बचना चाहिए। उपहार आपके मन के भावों व प्यार को व्यक्त करने का अच्छा जरिया है, लेकिन शुरूआत में आपको अपने पार्टनर को महंगे गिफ्ट देने से बचना चाहिए। हो सकता है कि ऐसा करने से उनका जुड़ाव आपसे नहीं, बल्कि आपके द्वारा दिए गए महंगे गिफ्ट से हो। इसलिए पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह समझें और तभी किसी तरह के उपहार का आदान-प्रदान करें। अगर आप उपहार देना ही चाहती हैं तो पहले छोटा, पर्सनल और सस्ता गिफ्ट चुनें।Strong Relationship: पति तनाव और डिप्रेशन में हैं तो इन बातों का खयाल रखने से मजबूत रहेगी रिलेशनशिप

याद रखें कि रिश्तों की डोर बेहद नाजुक होती है और आपकी एक छोटी सी गलती इस डोर को तोड़ सकती है। रिश्ते की शुरूआत में एक्साइटमेंट व छोटी-छोटी गलतियां आपके रिलेशन पर भारी पड़ सकती हैं। इसी तरह लव रिलेशन से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP