आज के समय में बच्चे मनोरंजन के साधन के रूप में फोन या लैपटॉप आदि का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन स्क्रीन के सामने उनका एक अच्छा वक्त बीतता हो, लेकिन यह कई मायनों में उनके लिए हानिकारक है। वहीं, दूसरी ओर, ऐसे कई पैरेंट्स हैं, जिनके लिए बार-बार गेम्स आदि खरीदना संभव नहीं होता। कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अगर गेम्स या टॉयज आदि दिलाया भी जाए तो वह उसे जल्दी तोड़ देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चों के साथ खेलने के कुछ ऐसे तरीके खोजें, जिसके लिए बहुत अधिक पैसे खर्च ना करने पड़े और उसके टूटने की भी चिंता ना हो।
इस लिहाज से पेन-पेपर की मदद से गेम्स खेलना अच्छा आइडिया हो सकता है। यह दो ऐसी चीजें हैं, जो बच्चों के घर में आसानी से मिल जाती हैं। इतना ही नहीं, पेन और पेपर की मदद से आप हर बार एक न्यू गेम्स खेल सकते हैं और बहुत मजा कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बच्चों के साथ खेलने के लिए कुछ पेन-पेपर गेमिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
यह एक बेहद ही इजी लेकिन इंटरस्टिंग गेम है। इसे खेलने के लिए आप एक पेपर पर पेन की मदद से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर डॉट्स बना लें। आप डॉट को इस तरह बनाएं कि एक स्क्वेयर शेप बन जाए। इस गेम को दो तीन या चार कितने भी लोग खेल सकते हैं। अब हर प्लेयर को एक पेन दे दें। हर प्लेयर को अपनी बारी पर दो डॉट को ज्वॉइन करना होगा। वह एक बार में केवल एक ही लाइन बना सकता है। इस तरह हर किसी को लाइन खींचनी है। हालांकि, इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप डॉट इस तरह बनाएं कि जब सामने वाले की बारी आए तो वह डॉट जोड़कर बॉक्स ना बना पाए। जो प्लेयर सबसे अधिक बॉक्स बनाएगा, वही विजेता होगा।(बच्चों को मोबाइल स्क्रीन से दूर रखने के लिए ले Old Fashioned गेम की मदद)
इसे जरूर पढ़ें:बच्चों के लिए रखी है पार्टी, तो जरूर खेंलें यह मजेदार खेल
अगर आप एक ऐसी फन एक्टिविटी या गेम प्ले करना चाहते हैं, जिससे हर किसी की नॉलेज भी बढ़े तो ऐसे में आप बच्चों के साथ एल्फाबेट गेम खेल सकते हैं। इसके लिए, आप हर प्लेयर को एक पेपर और पेन दे दें। अब प्लेयर पेपर पर पांच लाइन बनाएगा। जिसमें उसे हर सेक्शन के उपर नेम, प्लेस, एनिमल, फ्रूट व वेजिटेबल और थिंग का नाम लिखना होगा। अब पहला प्लेयर कोई एक एल्फाबेट बोलेगा तो दोनों प्लेयर को उस एल्फाबेट से पांचों सेक्शन में लिखना होगा। इसके लिए एक मिनट का समय मिलेगा, एक मिनट में जितना लिख पाएंगे, उसके अनुसार ही प्वाइंट्स मिलेंगे। इसी तरह, बारी-बारी से दोनों प्लेयर को एल्फाबेट बोलना होगा और फिर उस लेटर से शुरू होने वाले शब्दों को डिफरेंट सेक्शन में लिखना होगा।(जानिए बच्चों के लिए भी गोल सेट करना किस तरह होता है फायदेमंद)
इसे जरूर पढ़ें:आपके नटखट बच्चे झटपट मान लेंगे आपका कहना अगर आप ये 6 तरीके आजमाएंगी
यह एक ऐसा गेम है, जो बच्चों को बेहद ही पसंद आता है। इसके लिए इतना करना है कि एक प्लेयर दूसरे प्लेयर की बैक पर एक ड्राइंग शीट चिपकाएगा और एक शीट उसके सामने रखेगा। अब आप उस बैक पर लगी शीट पर कोई ड्राइंग बनाए। ऐसे में दूसरे प्लेयर को यह समझना होगा कि आप क्या बनाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर उसे वह समझकर सामने रखी शीट पर बनाना होगा (बच्चों की सिर्फ क्रिएटिव थिंकिंग को ही बेहतर नहीं बनाती ड्राइंग, मिलते हैं यह भी फायदे)। इस तरह, अगर वह आपके द्वारा बनाई गई ड्राइंग को समझने में सफल हो जाता है, तो जीत जाएगा। अन्यथा हार जाएगा।
तो अब आप बच्चे के साथ सबसे पहले कौन सा गेम खेलना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- thelondonmother, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।