घर की क्लीनिंग करना हम सभी के डेली रूटीन का एक अहम् हिस्सा है। क्लीनिंग के दौरान हम कई चीजों की साफ-सफाई करते हैं। इन्हीं में से एक है खिड़की। खिड़की पर ना केवल घर के अंदर की, बल्कि बाहर की धूल-मिट्टी व गंदगी भी जमा हो जाती है। जिसके कारण इन्हें हर दूसरे दिन साफ करना आवश्यक होता है। यूं तो मार्केट में ग्लास व विंडो क्लीनर मिलते हैं। लेकिन अगर आप खिड़की की सफाई करने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में घर पर ही विंडो क्लीनर तैयार किए जा सकते हैं।
विंडो क्लीनर बनाना बेहद आसान है। इसे केवल कुछ ही इंग्रीडिएंट्स की मदद से तैयार किया जा सकता है। साथ ही विंडो क्लीनर बनाने के लिए आपको अपना बहुत अधिक समय भी नष्ट करने की आवश्यकता नहीं है। तो अब बाजार से महंगे विंडो क्लीनर लाने में पैसे खर्च क्यों करना? जब हम आपको घर पर ही विंडो क्लीनर बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-
विनेगर से बनाएं विंडो क्लीनर
विनेगर ना केवल आपकी किचन में काम आता है, बल्कि यह आपके घर की क्लीनिंग में भी मदद करता है। आप इसकी मदद से एक बेहतरीन विंडो क्लीनर बना सकती हैं। आप इस विंडो क्लीनर को कांच की सतहों पर जैसे कि कांच की टेबल व विंडो पर इसे यूज कर सकती हैं। लेकिन संगमरमर या ग्रेनाइट आदि पर इसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
आवश्यक सामग्री-
- एक कप व्हाइट विनगेर
- एक कप पानी
- ग्लास स्प्रे बोतल
- माइक्रोफाइबर क्लॉथ
- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
विंडो क्लीनर बनाने का तरीका
- एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी डालें।
- अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
- इसे अच्छी तरह हिलाते हुए मिक्स करें।
- आपका विंडो क्लीनर बनकर तैयार है।
- आप इसे विंडो पर स्प्रे करें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से खिड़की को साफ करें।
डिश डिटर्जेंट विंडो क्लीनर
अगर आप केवल घर में मौजूद चीजों की मदद से विंडो क्लीनर बनाना चाहती हैं तो डिश डिटर्जेंट से भी विंडो क्लीनर तैयार किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- गर्म पानी
- डिशवॉशिंग लिक्विड की कई बूंदें
- ग्लास स्प्रे बोतल
- माइक्रोफाइबर क्लॉथ
विंडो क्लीनर बनाने का तरीका
- सबस पहले एक स्प्रे बोतल में पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को हिलाएं और मिक्स कर लें।
- आप क्लीनर को अपनी खिड़कियों पर स्प्रे करें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें।
- अब एक ही दिशा में माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें और उसे साफ करें।
इसे जरूर पढ़ें- कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
Recommended Video
बेकिंग सोडा से बनाएं विंडो क्लीनर
अगर आप एक अधिक प्रभावशाली विंडो क्लीनर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर को मिक्स करके भी विंडो क्लीनर तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक कप सफेद सिरका
- एक कप पानी
- आधा कप बेकिंग सोडा
- स्प्रे बोतल
- माइक्रोफाइबर क्लॉथ
- पेपर टॉवल
इसे जरूर पढ़ें- सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका
विंडो क्लीनर बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक नम कपड़े या पेपर टॉवल पर बेकिंग सोडा छिड़कें।
- अब आप कपड़े को खिड़कियों के आर-पार धीरे-धीरे घुमाएं।
- इसके बाद लिक्विड सामग्री अर्थात् विनेगर और पानी के साथ एक स्प्रे बोतल भरें और घोल को मिलाने के लिए बोतल को हिलाएं।
- घोल को अपनी खिड़कियों पर स्प्रे करें।
- इसके बाद अपनी खिड़कियों को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।