जब तकिए का नाम आता है तो इसे घर की एक जरूरत समझा जाता है। बहुत सी महिलाएं तो तकिए के बिना सो ही नहीं पातीं। वैसे तकिए का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम या किड्म रूम में ही नहीं होता, बल्कि कुशन के रूप में इसे लिविंग रूम में भी इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर घर में इसे जरूरत से ज्यादा और कुछ नहीं समझा जाता, लेकिन वास्तव में यह छोटी सी चीज भी आपके बेहद काम आ सकती है। यह आपकी गर्दन को आराम तो पहुंचाती ही है, साथ ही इसकी मदद से आप अपने घर के डेकोर में भी चार-चांद लगा सकती हैं।
जी हां, आमतौर पर देखने में आता है कि महिलाएं अपना घर सजाने के लिए महंगे-महंगे शोपीस खरीदती हैं, इससे उनका घर तो काफी अच्छा लगता है, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। इतना ही नहीं, इस तरह के शोपीस अगर टूट जाएं तो पैसे बर्बाद हो जाते हैं। ऐसे में आप डिफरेंट व यूनिक स्टाइल पिलो की मदद से अपने घर के लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ डिफरेंट पिलो के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
इसे जरूर पढ़ें- इन बॉलीवुड सेलब्रिटीज के घर बन सकते हैं आपके लिए डेकोर इंस्पिरेशन
बिस्कुट शेप पिलो
इस पिलो को देखकर यकीनन आपकी भूख काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। यह बिस्कुट शेप पिलो किसी भी घर के सोफे व लिविंग रूम को एक मेकओवर दे सकता है। इस तरह के पिलो कवर देखने में जितने ज्यादा यूनिक है, इसके कलर के कारण इनकी केयर करना भी उतना ही आसान है। यह आपके घर को स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देते हैं।
बॉयफ्रेंड डिजाइन पिलो
अगर आपका पार्टनर आपसे दूर रहता है तो आपको यह पिलो डिजाइन यकीनन काफी अच्छा लगेगा (बेडरूम को को सजाएं इन टिप्स से)। आप इसे अपने बेडरूम में रख सकती हैं। इस तरह के पिलो को देखकर आपको यकीनन अपने पार्टनर की याद आएगी। हो सकता है कि इस पिलो के साथ सोने पर आपको काफी हद तक ऐसा ही लगे, कि आप अपने पार्टनर के साथ हैं।
Recommended Video
एग ब्रेड पिलो
अगर आप एक फूडी हैं तो आप इस तरह के पिलो डिजाइन को लिविंग रूम एरिया में रख सकती हैं। वैसे भी कहा जाता है कि घर वास्तव में आपके व्यक्तित्व की ही एक झलक है और इसलिए अगर आपको कई डिफरेंट तरह की डिशेज खाना पसंद है तो आप अपनी पसंदीदा डिश की डिजाइन का एक पिलो कवर बना सकती हैं। यह देखने में बेहद ही यूनिक लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
वाटरमेलन डिजाइन पिलो
वैसे तो तरबूज आपको समर्स में ही मिलता है, लेकिन अगर आपको यह मीठा फल बेहद पसंद है तो आप इसे पूरा साल अपने घर में जगह दे सकती हैं। हालांकि आप इसे बतौर पिलो यूज कर सकती हैं। इसे आप अपने बेडरूम से लेकर लिविंग रूम में रख सकती हैं। यह आपके घर को एक बेहद रिफ्रेशिंग लुक देगा (घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग)।
अब आप इनमें से किस पिलो को अपने घर में जगह देना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।