herzindagi
 light hacks

लाइट्स बढ़ाएंगी कमरों की खूबसूरती, लग्जरी होटल जैसा दिखेगा आपका घर...इन Light Hacks को ट्राई करें

अगर आप अपने घर को एक लग्जरी होटल वाली फील देना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ अमेजिंग लाइट हैक्स को आजमाना चाहिए। इससे आपके घर का लुक पूरी तरह बदल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-04, 12:31 IST

जब भी हम किसी लग्जरिश होटल में जाते हैं, तो एक बेहद ही अलग तरह की क्लासी व रिलैक्सिंग वाइब्स मिलती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वास्तव में ऐसा क्यों होता है। इसके पीछे मुख्य वजह होती है लाइटिंग। सिर्फ होटल का डेकोर ही आपको एक अलग तरह की वाइब नहीं देता है, बल्कि वहां की लाइटिंग सारा माहौल बदलकर रख देती है। अमूमन लग्जरिश होटल को देखकर हमारा भी मन करता है कि हमारा घर भी एकदम फाइव स्टार होटल की तरह नजर आए। हालांकि, इसके लिए आपको भी अपने घर की लाइटिंग पर ध्यान देना चाहिए।

intetrior

हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको बहुत महंग लाइटिंग का इस्तेमाल अपने घर में करना है। बस आपको कुछ छोटे-छोटे हैक्स आजमाने की जरूरत है। बस थोड़ी-सी प्लानिंग, सही बल्ब और बेहतरीन प्लेसमेंट से कमरे का लुक तुरंत अपग्रेड हो जाता है। आपको शायद पता ना हो लेकिन लक्जरी लाइटिंग का फंडा सिंपल है, बस लेयर्ड लाइट्स के साथ वार्म ग्लो और हाइलाइट्स। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लाइट हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे-

इसे भी पढ़ें - Vastu Tips: घर के बेडरूम में लगाएं इस रंग की लाइट, रिश्ते होंगे मजबूत

लेयर्ड लाइटिंग का करें इस्तेमाल

जब आप घर में लाइटिंग कर रही हैं तो ऐसे में लेयर्ड लाइटिंग करना काफी अच्छा माना जाता है। सिर्फ एक ट्यूब लाइट या सीलिंग लाइट से काम मत चलाओ। बल्कि ओवरहेड लाइट्स के साथ-साथ फ्लोर लैंप्स, टेबल लैंप्स और वॉल लाइट्स का भी इस्तेमाल करें। इससे घर के हर कोने में एक बैलेंस लाइटिंग होगी, जिससे आपको किसी होटल जैसी कंफर्टेबल फील आएगी।

मिरर और लाइट कॉम्बो से करें कमाल

अगर आप घर में लाइटिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में मिरर और लाइट कॉम्बो को ट्राई करें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि लाइट्स के सामने या आस-पास मिरर लगाएं। दरअसल, रिफ्लेक्शन की वजह से लाइट मल्टीपल हो जाती है और कमरा अपने आप ज्यादा ब्राइट और शानदार लगता है।

स्पॉटलाइट और फोकस लाइटिंग पर करें फोकस 

स्पॉटलाइट और फोकस लाइटिंग से घर का पूरा माहौल बदल सकता है। अगर आप चाहें तो घर के किसी आर्टवर्क,शोपीस या इनडोर प्लांट है, तो उस पर बराबर स्पॉटलाइट लगाएं। इससे एक फोकस प्वॉइंट बनता है और हर किसी का ध्यान उस पर जाता है।

intetrior design

साथ ही साथ, इससे घर को एक लग्जरिश होटल की तरह एकदम शानदार वाइब मिलती है। 

एलईडी स्ट्रिप्स का करें इस्तेमाल 

घर में लाइटिंग को बढ़ाने के लिए आप फॉल्स सीलिंग या फर्नीचर के नीचे एलईडी स्ट्रिप्स चिपका दें। एलईडी स्ट्रिप्स एक सॉफ्ट आभा क्रिएट करती है जो घर को प्रीमियम और स्पेशियस फील कराती है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली तरीके से घर को लग्जरिश लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में एलईडी स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करना यकीनन अच्छा आइडिया है। 

इसे भी पढ़ें - Kitchen Cabinet Design: कम बजट में अपने किचन को बनाएं महल जैसा! ये 3 कैबिनेट डिजाइन देंगी लग्जरी और क्लासी फील

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।