वैलेंटाइन एक ऐसा मौका होता है, जब हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं कि अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित कर सकें। यूं तो वैलेंटाइन के मौके पर मार्केट में तरह-तरह के गिफ्ट्स मिलते हैं। इन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं। वहीं अपने हाथों से अगर किसी चीज को तैयार किया जाता है, तो उसमें आप अपने प्यार को भी आसानी से शामिल कर पाते हैं। आप चाहें तो वैलेंटाइन के मौके पर कुछ क्राफ्ट आइटम्स को बना सकती हैं। यह क्राफ्ट आइटम्स ना केवल उपहार के रूप में दिए जा सकते हैं, बल्कि इससे आप अपने घर को भी सजा सकते हैं।
इतना ही नहीं, अगर पार्टनर के साथ मिलकर इन क्राफ्ट आइटम्स को तैयार किया जाए तो इनका अपना एक अलग ही आनंद होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्राफ्ट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वैलेंटाइन के खास अवसर पर बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है-
इन टॉयज को बनाना बेहद ही आसान है, लेकिन यह देखने में बेहद ही क्यूट लगते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग कपड़े के टुकड़ों को लें और उसे फोल्ड करके हार्ट शेप में काट लें। अब आप इन दोनों पीस को एक साथ स्टिच लें और इसके अंदर कॉटन भरकर एंड्स से भी इसे सिल लें। बस आपका खूबसूरत टॉय बनकर तैयार है। इसी तरह आप हार्ट के अलावा एक स्पेशल मैसेज के रूप में भी टॉय बनाकर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं (इन गिफ्ट्स के लिए आपको खर्च नहीं करना पड़ेगा पैसा)। या फिर इन टॉयज को एक पैटर्न में फ्रेम भी करवाया जा सकता है।
वैलेंटाइन पर क्राफ्ट आइटम के रूप में एक फोटोफ्रेम (फोटो फ्रेम्स का कलेक्शन) भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप पेपर्स की मदद से कई बेहद ही छोटे-छोटे हार्ट्स बना लें। अब आप एक बिग साइज कलरफुल पेपर लें और उस पर पेंसिल की मदद से हार्ट शेप बनाएं। अब आप इस शेप के उपर ग्लू लगाएं और तैयार किए गए छोटे-छोटे खूबसूरत हार्ट को चिपकाएं। इसे अच्छी तरह सूखने दें। बस आपका खूबसूरत आर्ट बनकर तैयार है। आप इसे फ्रेम करवा सकती हैं और अपने कमरे में हैंग कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें
अगर आप वैलेंटाइन के मौके पर घर को भी लव फील देना चाहती हैं तो ऐसे में वैलेंटाइन इंस्पायर्ड गारलैंड बनाकर उससे घर को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ कलरफुल पेपर्स की जरूरत होगी। आप इन्हें हार्ट शेप में काटें और फिर एक धागे में इन्हें फिक्स करें। बस आपका खूबसूरत गारलैंड बनकर तैयार है। आप इसे अपने रूम से लेकर लिविंग एरियामें आसानी से हैंग कर सकती हैं (इस तरह सजाएं अपना लिविंग रूम)। आप चाहें तो इस गारलैंड के हार्ट पेपर्स पर कोई प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन गिफ्ट को देने के बाद आपको अपने पार्टनर को नहीं कहना पड़ेगा I Love You
वैलेंटाइन के मौके पर एक प्यारा सा कार्ड भी बनाया जा सकता है। आप इसे अपने लव वन्स को बतौर गिफ्ट दे सकती हैं। इसे कई तरीकों से तैयार किया जा सकता है। मसलन, आप एक कलरफुल रेड व पिंक कलर पेपर लें और उसे बड़े से लेकर छोटे साइज में हार्ट शेप में काट लें। अब आप एक पेपर लेकर उसे फोल्ड करें और कार्ड शेप दें। इसके बाद आप तैयार किए गए हार्ट शेप को उपर से लेकर नीचे तक एक पैटर्न के रूप में चिपकाएं। बस आपका कार्ड बनकर तैयार है। आप इसी तरह अपने व अपने पार्टनर की फोटो को भी हार्ट शेप में काटकर और कार्ड पर चिपकाकर एक पर्सनलाइज्ड वैलेंटाइन कार्ड तैयार कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik,
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।