herzindagi

Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें

वैसे तो मार्केट में Valentine's Day के दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए ऑप्शन की कमी नहीं होती है लेकिन अगर आपके पार्टनर ट्रेवल लवर हैं तो आप उन्हें कुछ हटके गिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं तो आप उन्हें ऐसी कोई भी आइटम गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें ट्रेवल का टच हो।  Valentine's Day के दिन अपने ट्रेवल लवर पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ा गिफ्ट देने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जब भी वो कहीं बाहर जाएंगे, भले ही उस ट्रिप पर आप उनके साथ हो या फिर नहीं लेकिन आपका एहसास गिफ्ट के रूप में हमेशा आपके पार्टनर के साथ रहेगा।  ज्यादातर लड़कियां यही चाहती हैं कि उनका पार्टनर दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन उन्हें हमेशा याद करें। ऐसी लड़कियां भी अपने पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकती हैं।  अगर आप भी अपने पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ी चीजें गिफ्ट करना चाहती हैं तो चलिए आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद उन गिफ्ट्स के बारे में जो किसी भी ट्रेवल लवर पर्सन को जरूर पसंद आएंगे।  

Kirti Jiturekha

Editorial

Updated:- 13 Feb 2018, 15:02 IST

कैद कर लीजिए जिंदगी भर की यादें

Create Image :

जिंदगी की खूबसूरत यादों को कैद करके रखने के लिए भला कैमरे से बेस्ट और क्या हो सकता है। आपके पार्टनर जहां भी जाएंगे आपके लिए वहां की खूबसूरत यादों को कैद कर आपके लिए ले आएंगे। अगर आप भी किसी ट्रिप पर उनके साथ हुईं तो आप दोनों ही अपनी रोमांटिक और खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करके रख सकती हैं। 

 

आपके रोमांटिक लम्हें कभी रुक ना पाएं

Create Image :

अगर आपका पार्टनर ट्रेवल लवर है तो आप उन्हें घड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं लेकिन इस घड़ी में ट्रेवल टच होना चाहिए जैसे घड़ी में वर्ल्ड मैप बना हो या फित उनकी favorite destination की फोटो उस घड़ी में बनी हो।

इसमें भी वो आपको ही महसूस करेंगे

Create Image :

ऐसा माना जाता है कि फुर्सत के पलों में इंसान अपने सबसे करीबी इंसान को याद करता है। ऐसे में जब आपके पार्टनर आराम से रिलैक्स कर रहे होंगे और ऐसे में आपको याद करें तो इसके लिए आप उन्हें hammock भी गिफ्ट कर सकती हैं।

हर सेल्फी आपकी याद दिलाएगी

Create Image :

अगर आपके पार्टनर सोलो ट्रेवलिंग करना पसंद करते हैं या फिर ऑफिस के किसी काम से ट्रिप पर जाते रहते हैं तो आप उन्हें selfie stick भी गिफ्ट कर सकती हैं। उन्हें अपनी हर अच्छी सेल्फी में आपकी याद आएगी और फिर सेल्फी क्लिक करके आपको भी भेज पाएंगे।

सोते टाइम भी करेंगे आप याद

Create Image :

इससे बेस्ट और क्या हो सकता है कि आपक पार्टनर आपको ट्रेवलिंग के दौरान सोते टाइम भी याद करें। अगर आप ऐसा चाहती हैं तो आप उन्हें sleeping bag गिफ्ट कर सकती हैं।

यह locket दिलाएगा आपकी याद

Create Image :

आजकल उन locket का ट्रेंड आउट हो चुका है जिसमें कपल की फोटो लगी रहती थी। अगर आपके पार्टनर को locket पसंद है तो आप उन्हें कुछ ऐसा locket गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें ट्रेवल का टच नजर आए और वो जब भी वो उस locket को देखे उन्हें आपकी याद आए।