Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें

    अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने ट्रैवल लवर पार्टनर के लिए कुछ खास खरीदना चाहती हैं तो क्यों न उन्हें ये गिफ्ट देकर चौंकाया जाए?
    author-profile
    • Kirti Jiturekha
    • Editorial
    Published - 13 Feb 2018, 15:56 ISTUpdated - 05 Feb 2020, 16:38 IST
    valentines day traveller gifting

    वैसे तो मार्केट में Valentine's Day के दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए ऑप्शन की कमी नहीं होती है लेकिन अगर आपके पार्टनर ट्रेवल लवर हैं तो आप उन्हें कुछ हटके गिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं तो आप उन्हें ऐसी कोई भी आइटम गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें ट्रेवल का टच हो। 

    Valentine's Day के दिन अपने ट्रेवल लवर पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ा गिफ्ट देने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जब भी वो कहीं बाहर जाएंगे, भले ही उस ट्रिप पर आप उनके साथ हो या फिर नहीं लेकिन आपका एहसास गिफ्ट के रूप में हमेशा आपके पार्टनर के साथ रहेगा। 

    ज्यादातर लड़कियां यही चाहती हैं कि उनका पार्टनर दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन उन्हें हमेशा याद करें। ऐसी लड़कियां भी अपने पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकती हैं। 

    अगर आप भी अपने पार्टनर को ट्रेवल से जुड़ी चीजें गिफ्ट करना चाहती हैं तो चलिए आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद उन गिफ्ट्स के बारे में जो किसी भी ट्रेवल लवर पर्सन को जरूर पसंद आएंगे।

     

    1कैद कर लीजिए जिंदगी भर की यादें

    Valentine day gifts for travel lovers camera

    जिंदगी की खूबसूरत यादों को कैद करके रखने के लिए भला कैमरे से बेस्ट और क्या हो सकता है। आपके पार्टनर जहां भी जाएंगे आपके लिए वहां की खूबसूरत यादों को कैद कर आपके लिए ले आएंगे। अगर आप भी किसी ट्रिप पर उनके साथ हुईं तो आप दोनों ही अपनी रोमांटिक और खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करके रख सकती हैं। 

     

    2आपके रोमांटिक लम्हें कभी रुक ना पाएं

    Valentine day gifts for travel lovers watch

    अगर आपका पार्टनर ट्रेवल लवर है तो आप उन्हें घड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं लेकिन इस घड़ी में ट्रेवल टच होना चाहिए जैसे घड़ी में वर्ल्ड मैप बना हो या फित उनकी favorite destination की फोटो उस घड़ी में बनी हो।

    3 इसमें भी वो आपको ही महसूस करेंगे

    Valentine day gifts for travel lovers hammock

    ऐसा माना जाता है कि फुर्सत के पलों में इंसान अपने सबसे करीबी इंसान को याद करता है। ऐसे में जब आपके पार्टनर आराम से रिलैक्स कर रहे होंगे और ऐसे में आपको याद करें तो इसके लिए आप उन्हें hammock भी गिफ्ट कर सकती हैं।

    4हर सेल्फी आपकी याद दिलाएगी

    Valentine day gifts for travel lovers selfie

    अगर आपके पार्टनर सोलो ट्रेवलिंग करना पसंद करते हैं या फिर ऑफिस के किसी काम से ट्रिप पर जाते रहते हैं तो आप उन्हें selfie stick भी गिफ्ट कर सकती हैं। उन्हें अपनी हर अच्छी सेल्फी में आपकी याद आएगी और फिर सेल्फी क्लिक करके आपको भी भेज पाएंगे।

    5सोते टाइम भी करेंगे आप याद

    Valentine day gifts for travel lovers bag

    इससे बेस्ट और क्या हो सकता है कि आपक पार्टनर आपको ट्रेवलिंग के दौरान सोते टाइम भी याद करें। अगर आप ऐसा चाहती हैं तो आप उन्हें sleeping bag गिफ्ट कर सकती हैं।

    6यह locket दिलाएगा आपकी याद

    Valentine day gifts for travel lovers locket

    आजकल उन locket का ट्रेंड आउट हो चुका है जिसमें कपल की फोटो लगी रहती थी। अगर आपके पार्टनर को locket पसंद है तो आप उन्हें कुछ ऐसा locket गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें ट्रेवल का टच नजर आए और वो जब भी वो उस locket को देखे उन्हें आपकी याद आए।