जिन लोगों को बेकिंग करने का शौक होता है या फिर जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर अक्सर कपकेक आदि बनाया जाता है। दरअसल पूरा केक बनाने में काफी सारी सामग्री की जरूरत पड़ती है और फिर उसे खत्म करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, कपकेक किड्स पार्टी से लेकर इवनिंग स्नैक्स तक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
जिन घरों में अक्सर कपकेक बनाए जाते हैं, वहां पर महिलाएं अपनी किचन में कपकेक लाइनर को भी रखती हैं। इन्हें यूं तो बेकिंग के समय यूज किया जाता है। लेकिन वास्तव में यह एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जिसे अन्य भी कई तरीकों से काम में लाया जा सकता है। हालांकि, लोगों को इसे अलग-अलग तरह से यूज करने के बारे में कम ही जानकारी होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कपकेक लाइनर को यूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
डिशेज को करें सर्व
अगर आप किड्स पार्टी में स्नैक्स को सर्व करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कपकेक लाइनर को यूज कर सकती हैं। आप इसमें बिस्कुट से लेकर नट्स आदि रख सकती हैं और बच्चों को दे सकती हैं। इससे आपका किचन का काम तो कम होगा ही, साथ ही बच्चे पार्टी में खेलते-खेलते आसानी से खा पाएंगे, क्योंकि इसे होल्ड करना काफी आसान होता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-पढ़ें यह लेख और बच्चों की पार्टी में बनाएं अलग-अलग तरह के कपकेक
बच्चों के आएगी काम
गर्मी के दिनों में बच्चे अक्सर घर पर बनी आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर उसे खाते हुए वह फर्श से लेकर कपड़े तक गंदे कर लेते हैं। चूंकि, बच्चे आइसक्रीम धीरे-धीरे खाते हैं, इसलिए वह पिघल जाती है और बूंदे टपकनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में आप उसे स्टिक पर एक कपकेक लाइनर से कवर करें और उसे खिसकाकर आइसक्रीम को पिघलने से रोकें।
आर्ट एंड क्राफ्ट में करें इस्तेमाल
जब हम खुद अपने हाथों से कोई आइटम तैयार करते हैं तो उस दौरान स्मॉल साइज मिरर से लेकर बीड्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक कंटेनर में इन्हें रखने से आर्ट एंड क्राफ्ट को यूज करने में समस्या होती है। ऐसे में आप उसे डिस्पोसेबल कंटेनर के रूप में यूज करें। आप अलग-अलग लाइनर में अपनी जरूरत का सामान रख लें। इसके बाद, आपके लिए काम करना काफी आसान हो जाएगा।
पेंट्री को रखें क्लीन
कई बार पेंट्री को साफ-सुथरा व क्लीन रखने के बाद भी वह मैसी हो जाती है। दरअसल, शहद से लेकर अन्य लिक्विड चीजों के कंटेनर से जब थोड़ा बहुत पदार्थ बाहर निकलता है तो इससे पूरी पेंट्री चिपचिपी व गंदी नजर आती है। ऐसे में आप इस गड़बड़ी से बचने के लिए बस अपने कंटेनरों को कपकेक लाइनर के अंदर सेट करें। यह किसी भी अतिरिक्त ड्रिप को होल्ड कर लेगा और आपकी अलमारियों को साफ रखेगा।
बनाएं मिनी लैंपशेड
अगर आप अपने लैंपशेड के लुक को स्पाइसअप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लैंपशेड के प्रत्येक बल्ब पर एक कपकेक लाइनर लगाएं। यह ना केवल आपके लैंपशेड को अधिक आकर्षक बनाएगा, बल्कि इससे आपको लैंपशेड से एक डिम और ब्यूटीफुल लाइटिंग भी मिलेगी। किसी खास ओकेजन के लिए इस तरह लाइटिंग व्यवस्था करना अच्छा विचार है।
इसे ज़रूर पढ़ें-फुटवियर को फंकी लुक देने से लेकर कंटेनर कवर की तरह काम आ सकते हैं बैलून्स
लंच बॉक्स में डिवाइडर बनाएं
अगर आप अपने बच्चे के सैंडविच बॉक्स में अधिक बॉक्स बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कपकेक लाइनर को बतौर लंच बॉक्स डिवाइडर के रूप में इस्तेमाल करें। बस आपको बॉक्स में तीन या चार कपकेक लाइनर्स लगाने की आवश्यकता है। अब आपके पास गाजर, कुकी व अन्य फूड आइटम रखने के लिए पर्याप्त स्पेस है।
तो अब आप कपकेक लाइनर का इस्तेमाल किस तरह करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों