घर वास्तव में बच्चों से ही खिलखिला उठता है और बच्चों की खुशी छिपी होती है खिलौनों में। हम सभी ने अपने बचपन में तरह-तरह के खिलौनों से खेला है और अब हम अपने बच्चों को खेलते हुए देख रहे हैं। अधिकतर घरों में पैरेंट्स स्टफ टॉयज को अधिक प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित होते हैं और इन तरह के स्टफ टॉयज से उन्हें किसी तरह की चोट लगने की संभावना नहीं होती। इतना ही नहीं, एनिमल स्टफ टॉयज से बच्चों का एक अलग लगाव होता है। अमूमन मम्मी बच्चों के लिए तरह-तरह के स्टफ टॉयज खरीदती हैं, जिससे घर में यह काफी अधिक हो जाते हैं और फिर उन्हें सही तरह से आर्गेनाइज करना काफी कठिन हो जाता है।
अगर घर में स्टफ एनिमल टॉयज को सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो ना सिर्फ इससे बच्चों का कमरा, बल्कि पूरा घर ही फैला-फैला लगता है, क्योंकि बच्चे उन्हें यूं ही इधर-उधर फेंक देते हैं। वैसे इन एनिमल स्टफ टॉयज को आर्गेनाइज करना काफी आसान होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-
अगर बच्चे का पुराना बेड आपके किसी काम नहीं आ रहा है तो आप उसे स्टफ टॉयज के स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप उसके उपर से गद्दा हटा दें और उसे ओपन लुक दे दें। यह देखने में भी अच्छा लगेगा और स्टफ टॉयज को आर्गेनाइज करना भी आसान होगा। इसके अलावा यह कमरे के इंटीरियर में चार-चांद लगाता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चे को सिखाएं पैसे बचाने का हुनर
अगर आपका बच्चा बहुत अधिक शैतान है और इसलिए आपके लिए उसके कमरे को साफ करना काफी मुश्किल होता है। तो ऐसे में आप शेल्फ के उपर के स्पेस को बतौर टॉय स्टोरेज यूज करें। दरअसल, इस तरह स्टफ टॉयज को रखने से ना सिर्फ कमरा अच्छा लगता है, बल्कि यह बच्चों की पहुंच से दूर होता है और इसलिए जब उन्हें खेलना होगा, तब वह आपसे खिलौने उतारने के लिए कहेंगे और खेलने के बाद आप उन्हें वापिस रख दें। ऐसे बच्चों का कमरा साफ व आर्गेनाइज ही रहेगा। अपने सेंसिटिव बच्चे को इन 5 तरीकों से रखें अनुशासित और खुश
यह विडियो भी देखें
घर को आर्गेनाइज करना बेहद आसान है, बस आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी होगी। इसके लिए आप अपने घर में मौजूद बाल्टी या बास्केट को डेकोरेट करके उसे बच्चों के कमरे में टांगे। इस तरह आप ना सिर्फ काफी सारे टॉयज को आसानी से रख पाएंगी, बल्कि इससे प्लास्टिक, स्टफ टॉयज आदि को अलग-अलग करके रख पाना आसान होगा।
इसे भी पढ़ें: इन 4 Healthy Indian foods को मां खिलाए तो बच्चा चाव से खाए
अगर बच्चों के कमरे में स्पेस कम है और आप स्टफ टॉयज को एक बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कार्नर शेल्फ बनाकर उसमें टॉयज रखें। इसके अलावा आप कमरे में हैंगिंग शेल्फ या फ्लोटिंग शेल्फ बनाकर भी वहां पर स्टफ टॉयज रख सकती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।