herzindagi
bunk beds for children's room

बच्चों के छोटे से रूम को कम बजट में ऐसे करें डेकोरेट, हर कोई देखकर कहेगा Wow

How to decorate kids room in low budget: अगर आप भी अपने बच्चों के कमरे को कम बजट में डेकोरेट करना चाहती हैं, तो आज हम आपको डेकोरेशन के कुछ आइडिया देने जा रहे हैं। जिनसे आपके बच्चों का कमरे शानदार नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 15:32 IST

हर कोई अपने घर को आलीशान देखना चाहता है। ऐसे में घर का एक हर एक कमरा खूबसूरत दिखना भी जरूरी होता है। वहीं घर में बच्चों का कमरा काफी अट्रैक्टिव दिखना चाहिए। इससे बच्चे भी खुश रहते हैं और ऐसा कमरा देखने में भी बेहद शानदार लगता है। अब यदि हम किसी इंटीरियर डिजाइनर की हेल्प लेते हैं तो इसमें काफी खर्च आ जाता है। अगर आप भी अपने बच्चों के कमरे को कम बजट में बेहतरीन लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको डेकोरेशन के कुछ स्मार्ट आइडियाज देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप किड्स रूम को बेहद खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस कमरे को देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आइए देखें किड्स रूम को सजाने के बजट फ्रेंडली आइडियाज।

कार्टून कैरेक्टर 3D वॉलपेपर

आजकल बाजारों में 3D वॉलपेपर की काफी डिमांड है। ऐसे में आप बच्चों के कमरे के लिए इस तरह का कार्टून कैरेक्टर वाला 3D वॉलपेपर जरूर लगवाएं। इसपर कई तरह के जानवरों की आकृति बनी होती है। जिनको देखकर बच्चे भी काफी खुश हो जाते हैं। ऐसे 3D वॉलपेपर रूम को स्पेशियस लुक देते हैं। अगर आप अपने बच्चों की दीवार को आकर्षक देखना चाहती हैं, तो यह 3D वॉलपेपर जरूर लगाएं। यह स्टीकर की तरह होते हैं। ऐसे में आप इनको खुद भी लगा सकती हैं।

kids room decoration ideas,

बंक बेड

यदि आपके दो बच्चे हैं तो आप कमरे में स्पेस बचाने के लिए बंक बेड बिछाएं। ऐसा करने से जगह भी कम यूज होती है और बंक बेड को बच्चे बहुत पसंद भी करते हैं। इन बेड में काफी स्पेस भी होता है। ऐसे में इनमें दो से ज्यादा बच्चे भी आसानी से खेल और सो सकते हैं। इसमें कई तरह के फोल्डेबल बेड भी आते हैं। ऐसे में आप अपनी चॉइस के हिसाब से इन्हें भी खरीद सकती हैं। बंक बेड से आपके पैसे भी बचते हैं, क्योंकि आप एक दो बेड के बजट में एक लेकर दो का काम कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: छोटे से बेडरूम को देना चाहती हैं रॉयल लुक? तो इन बजट-फ्रेंडली आइटम्स से करें डेकोरेट

3D cartoon character wallpaper

स्मॉल फर्नीचर खिलौनों के लिए

आप बच्चों के रूम में एक प्यारा सा स्पेस भी बना सकती हैं। जहां आप छोटे फर्नीचर रखने के साथ उनपर खिलौने और सॉफ्ट टॉयज भी रख सकती हैं। इससे कमरे का लुक और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगता है। यह कम बजट में आपके रूम को बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा। ऐसे में बच्चे खिलौनों से खेल भी सकते हैं और फर्नीचर को बैठने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप एक ही चीज का मल्टी यूज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: इस एनिवर्सरी बेडरूम को दें रोमांटिक लुक, डिनर डेट के साथ इन 4 डेकोरेशन टिप्स से पार्टनर को दें सरप्राइज

budget-friendly kids room decor

कलरफुल पर्दे

आपके पास यदि पुराने जॉर्जेट के दुपट्टे हैं, तो आप उनको बच्चों के कमरे में पर्दे बनाकर लगा सकती हैं। दरअसल, बच्चों के रूम में रंगीन चीजें ज्यादा पसंद की जाती हैं। आप चाहे तो इन दुपट्टों को हैवी पर्दों के आगे भी टांग सकती हैं। ऐसे में यह कमरे को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देता है। आप इन पर्दों पर फेयरी लाइट्स भी लगा सकती हैं। ऐसे में आप जब कमरे की लाइट ऑफ करेंगी तो कलरफुल पर्दे लाइट्स में बेहतरीन लुक देंगे।

कार्टून प्रिंट बेडशीट

बच्चों के कमरे के लिए हमेशा डार्क कलर और बड़े प्रिंट वाली बेडशीट को ही बिछाएं। इसमें हमेशा कार्टून प्रिंट वाली बेडशीट का ही चुनाव करना चाहिए। यह बच्चों को बेहद पसंद आती हैं और बच्चे इनको देखकर काफी खुश भी हो जाते हैं। बड़े प्रिंट वाली बेडशीट छोटे रूम को भी बड़ा लुक देती हैं। साथ ही इनसे कमरा भी सुंदर दिखने लगता है। आजकल कार्टून प्रिंट के अलावा गेम्स के प्रिंट वाली बेडशीट भी बिक रही हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।