कियारा आडवाणी के जूतों से लेकर, आलिया के बैग तक, इतने महंगे हैं इन बॉलीवुड Divas के शौक

कियारा आडवाणी ने ऐसे जूते पहने हैं जिनकी कीमत महीने की सैलरी से ज्यादा है। चलिए ऐसी ही कुछ खास चीज़ों की बात करते हैं जहां Divas की एक्सेसरीज की कीमत कुछ ज्यादा है। 

kiara advani looks alia bhatt bag price

अक्सर कई लोगों के महंगे शौक होते हैं। उन्हें अच्छा लगता है कि वो अपने लिए कुछ खास चीज़ें खरीदें। कई बार हमें लगता है कि हम बहुत मंहगा सामान खरीद लाएं हैं और अपनी सैलरी का अधिकतर हिस्सा उस सामान पर खर्च कर देते हैं। लेकिन ये शौक सिर्फ हमारा ही नहीं होता। बॉलीवुड Divas के साथ भी यही होता है। अब कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक बहुत ही अच्छे डिजाइनर कपड़े, जूते और एक्सेसरीज पहनते हैं। उनकी ये एक्सेसरीज काफी महंगी होती हैं।

हाल ही में कियारा आडवाणी ने ऐसे बूट्स पहने हैं जो हॉलीवुड पॉप स्टार निकी मिनाज ने भी पहने थे। कियारा आडवाणी के ये बूट्स वैसे तो बहुत खूबसूरत नहीं लग रहे थे, लेकिन इनकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगी। कियारा जो हाल ही में 'गुड न्यूज' के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं वो ब्रांड Prada के बूट्स पहन कर घूम रही थीं। ये बूट्स असल में 70,000 रुपए की कीमत वाले थे।

हां-हां मैं जानती हूं कि ये हममे से कई लोगों की महीने भर की सैलरी की तरह है। कियारा वैसे तो इन बूट्स को पहनने के लिए थोड़ा ट्रोल भी हुई हैं, लेकिन फिर भी बूट्स तो महंगे थे ही। ऐसा नहीं है कि सिर्फ कियारा ने ही ऐसे महंगे बूट्स पहने हैं।

kiara advani expensive boots nicky minaj

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हिरोइनों जैसी रखनी है त्वचा? तो फॉलो करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन

आलिया का तीन लाख का बैग-

आलिया भट्ट का को-ऑर्ड्स डेनिम वाला एयरपोर्ट लुक याद है आपको? इस लुक में आलिया भट्ट ने अपने साथ एक Chanel (शिनैल) बैग ले रखा था। आलिया ने यलो,पिंक, ब्लू स्ट्राइप्स वाले को-ऑर्ड्स पहने थे और उनके हाथ में वो पिंक बैग जो ऊपर दी गई फोटो में दिया है वो असल में 3 लाख रुपए का था। जी हां, तीन लाख का बैग जिसे आलिया इतनी खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं।

जाह्नवी के स्नीकर्स-

जाह्नवी कपूर ने Gucci ब्रांड के चर्चित स्नीकर्स पहने थे। वैसे जाह्नवी के इन स्नीकर्स को लोगों ने पसंद नहीं किया और उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था इनके लिए। व्हाइट टी-शर्ट ड्रेस के साथ जाह्नवी ने जो स्नीकर्स पहने हैं वो इटली में बने हैं और इनकी कीमत 75116 रुपए है। अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि जाह्नवी का टेस्ट कितना महंगा है।

janhvi kapoor sneakers latest price

हाल ही में उन्हें जिम से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था जहां जाह्नवी ने 4 लाख का बैग लिया हुआ था। जाह्नवी कपूर का वो जिम बैग उनसे ज्यादा ट्रेंड होने लगा था।

ऐश्वर्या राय के जूते-

ऐश्वर्या राय ने कई बार एक्सपेंसिव चीज़ें इस्तेमाल की हैं, लेकिन डेट नाइट के लिए फुल ब्लैक लुक में उन्होंने जो क्रिश्चियन लुबोटीन जूते पहने थे उनकी बात ही कुछ अलग थी। उनकी टाई-अप वाली ब्लैक हील्स की कीमत 58000 रुपए थी।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि-अरहान ही नहीं, बिग बॉस की इन 10 Love Stories को भी कहा जाता है फेक

शिल्पा शेट्टी का 6 लाख का बैग-

महंगे बैग्स रखने वालों की लिस्ट में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं और वो बिलकुल पीछे नहीं हैं। उन्होंने Hermès ब्रांड का एक बैग साथ में रखा था। ये बैग इतना महंगा था कि ये साल भर की सैलरी के बराबर हो सकता था। ये बैग 6 लाख की कीमत वाला था।

सोनम कपूर का महंगा बैग-

महंगे बैग रखने वालों की लिस्ट में सोनम कपूर भी पीछे नहीं हैं उनके पास पिंक गूची हैंडबैग है जो शॉपिंग बैग की तरह लगता है। ये टोट बैग 63000 रुपए का है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP