Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 10 बेहतरीन तस्वीरें देखिए

    'कबीर सिंह' फेम कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने फैशन के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। देखिए उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें।
    author-profile
    Published - 11 Jul 2019, 19:23 ISTUpdated - 12 Jul 2019, 10:53 IST
    kiara advani photo gallery main

    कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में बहुत कम वक्त हुआ है, लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट और स्टाइल से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी नई फिल्म 'कबीर सिंह' के हिट हो जाने के बाद खासतौर पर वह चर्चा में हैं। कियारा इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में भी अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने चुकी हैं। किरदार के हिसाब से वह खुद को सहजता से ढाल लेती हैं। 'कबीर सिंह' में कियारा मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर नजर आई थीं तो वहीं 'लस्ट स्टोरीज' में वह एक नई नवेली दुल्हन के तौर पर नजर आईं थीं। इस फिल्म में अपने मास्टरबेशन सीन को लेकर भी वह चर्चा में रही थीं। कियारा जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपोजिट दिखाई देंगी। इन दिनों अफवाहें ये भी उड़ रही हैं कि कियारा अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। 

     

    1कियारा आडवाणी का फैशनेबल लुक

    kiara advani stylish inside

    इस बेबी पिंक कलर की ड्रेस में कियारा बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। व्हाइट-पिंक टॉप, उसके साथ पिंक कलर का पैंट और मैचिंग रोब समर्स के लिहाज से काफी अच्छा है।

    2कियारा का समर लुक

    kiara advani fashion inside

    कियारा आडवाणी इस ऑल व्हाइट ड्रेस, जिसमें बॉर्डर पर खूबसूरत नेट का काम दिखाई दे रहा है, में दिलकश नजर आ रही हैं।

    3कियारा का हॉट लुक

    kiara advani in white dress inside

    इस व्हाइट ड्रेस में कियारा आडवाणी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। मॉनसून में इस तरह का ड्रेस पहनने में काफी कूल लगता है।

    4पैंट सूट में कियारा आडवाणी

    kiara advani hot look inside

    इस रेड और ब्लैक कलर में कियारा आडवाणी हॉट नजर आ रही हैं। 

    5ये लुक बना देगा दीवाना

    kiara advani summer look inside

    कियारा आडवाणी का यह लेमन ग्रीन कलर का टॉप और खाकी लोअर स्टाइलिश के साथ काफी कूल लुक दे रहा है। ऐसा लुक दोस्तों के साथ पार्टी या मौजमस्ती के लिए अपनाया जा सकता है।

    6कियारा आडवाणी का फ्रिल वाला ड्रेस

    kiara advani beautiful inside

    कियारा आडवाणी इस फ्रिल्स वाले ड्रेस में बहुत खूबसूरत और सेक्सी लुक दे रही हैं। 

    7कियारा का ऑफ शोल्डर लुक

    kiara advani off shoulder dress inside

    इस ग्रीन कलर के टॉप और कंट्रास्ट लोअर में कियारा आडवाणी काफी कूल नजर आ रही हैं। 

    8ऑल ब्लैक ड्रेस के साथ व्हाइट का कॉम्बिनेशन

    kiara advani fashionable inside

    इस ब्लैक टॉप और स्कर्ट में कियारा मॉनसून को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। साथ में उनका व्हाइट दुपट्टा, जिस पर रेड और पिंक कलर का बॉर्डर नजर आ रहा है, ड्रेस को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

    9कियारा का दिलकश लुक

    kiara advani style diva side

    इस क्रीम कलर की हॉट ड्रेस में कियारा आडवाणी टॉप एक्ट्रेसेस को भी मात देती नजर आ रही हैं। 

    10कियारा आडवाणी का सदाबहार लुक

    kiara advani in yellow inside

    कियारा आडवाणी अपने हर लुक में कमाल नजर आती हैं और इस ड्रेस को भी उन्होंने खूबसूरती से कैरी किया है।