herzindagi

'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 10 बेहतरीन तस्वीरें देखिए

कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में बहुत कम वक्त हुआ है, लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट और स्टाइल से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी नई फिल्म 'कबीर सिंह' के हिट हो जाने के बाद खासतौर पर वह चर्चा में हैं। कियारा इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में भी अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने चुकी हैं। किरदार के हिसाब से वह खुद को सहजता से ढाल लेती हैं। 'कबीर सिंह' में कियारा मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर नजर आई थीं तो वहीं 'लस्ट स्टोरीज' में वह एक नई नवेली दुल्हन के तौर पर नजर आईं थीं। इस फिल्म में अपने मास्टरबेशन सीन को लेकर भी वह चर्चा में रही थीं। कियारा जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपोजिट दिखाई देंगी। इन दिनों अफवाहें ये भी उड़ रही हैं कि कियारा अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>

Saudamini Pandey

Editorial

Updated:- 12 Jul 2019, 10:07 IST

कियारा आडवाणी का फैशनेबल लुक

Create Image :

इस बेबी पिंक कलर की ड्रेस में कियारा बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। व्हाइट-पिंक टॉप, उसके साथ पिंक कलर का पैंट और मैचिंग रोब समर्स के लिहाज से काफी अच्छा है।

कियारा आडवाणी का सदाबहार लुक

Create Image :

कियारा आडवाणी अपने हर लुक में कमाल नजर आती हैं और इस ड्रेस को भी उन्होंने खूबसूरती से कैरी किया है।

कियारा का समर लुक

Create Image :

कियारा आडवाणी इस ऑल व्हाइट ड्रेस, जिसमें बॉर्डर पर खूबसूरत नेट का काम दिखाई दे रहा है, में दिलकश नजर आ रही हैं।

कियारा का हॉट लुक

Create Image :

इस व्हाइट ड्रेस में कियारा आडवाणी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। मॉनसून में इस तरह का ड्रेस पहनने में काफी कूल लगता है।

पैंट सूट में कियारा आडवाणी

Create Image :

इस रेड और ब्लैक कलर में कियारा आडवाणी हॉट नजर आ रही हैं। 

ये लुक बना देगा दीवाना

Create Image :

कियारा आडवाणी का यह लेमन ग्रीन कलर का टॉप और खाकी लोअर स्टाइलिश के साथ काफी कूल लुक दे रहा है। ऐसा लुक दोस्तों के साथ पार्टी या मौजमस्ती के लिए अपनाया जा सकता है।

कियारा आडवाणी का फ्रिल वाला ड्रेस

Create Image :

कियारा आडवाणी इस फ्रिल्स वाले ड्रेस में बहुत खूबसूरत और सेक्सी लुक दे रही हैं। 

कियारा का ऑफ शोल्डर लुक

Create Image :

इस ग्रीन कलर के टॉप और कंट्रास्ट लोअर में कियारा आडवाणी काफी कूल नजर आ रही हैं। 

ऑल ब्लैक ड्रेस के साथ व्हाइट का कॉम्बिनेशन

Create Image :

इस ब्लैक टॉप और स्कर्ट में कियारा मॉनसून को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। साथ में उनका व्हाइट दुपट्टा, जिस पर रेड और पिंक कलर का बॉर्डर नजर आ रहा है, ड्रेस को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

कियारा का दिलकश लुक

Create Image :

इस क्रीम कलर की हॉट ड्रेस में कियारा आडवाणी टॉप एक्ट्रेसेस को भी मात देती नजर आ रही हैं।