herzindagi
image

शाहरुख-गौरी से लेकर सिद्धार्थ-कियारा तक, आपके चहेते सितारों ने शेयर की दिवाली फोटोज; किंग खान की तस्वीर देखकर फैंस के मन मे उठा बड़ा सवाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार दिवाली मनाई और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके अलावा,किंग खान से लेकर विक्की-कैटरीना तक, सेलिब्रिटीज की दिवाली फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 13:15 IST

कोई भी खास त्यौहार हो, फैंस को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज का लुक्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। खासकर, अगर बात दिवाली की करें तो दिवाली की बॉलीवुड में जबरदस्त धूम देखने को मिलती है। दिवाली के दिन बेहतरीन फिल्मों के रिलीज होने की बात हो या सेलिब्रिटीज की दिवाली लुक में खूबसूरत तस्वीरें, फैंस को सभी का बेसब्री से इंतजार रहता है। बी-टाउन में कई दिन पहले ही दिवाली पार्टीज का सिलसिला शुरू हो जाता है और दिवाली की रात भी अपनी फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी की एथिनिक लुक में खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। हर साल की तरह इस साल भी लगभग सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दिवाली लुक में बहुत प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं, लेकिन किंग खान ने जो फोटो पोस्ट की, उसे देखकर सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है, चलिए आपको ये तस्वीरें दिखाते हैं और बताते हैं कि यह दिलचस्प सवाल क्या है?

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

हाल ही में पेरेंट्स बने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने दिवाली पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों पीले रंग के आउटफिट में हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ फैंस दोनों की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कियारा का वेटलॉस ट्रांसफर्मेशन देखकर भी हैरान हैं। फैंस को उम्मीद थी कि शायद दिवाली पर कपल की नन्ही परी की पहली झलक देखने को मिलेगी हालांकि, उसके लिए अभी इंतजार करना होगा।

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। कपल ने कुछ हफ्ते पहले प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया था। इस साल दिवाली पर इन्होंने अपनी कोई फोटो शेयर नहीं है, बस हाथ में दिया लिए एक फोटो पोस्ट की है।

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इस समय लंदन में हैं और कपल ने लंदन में ही दिवाली सेलिब्रेट की है। ट्विंकल खन्ना ने फनी कैप्शन के साथ अक्षय कुमार के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

आलिया भट्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट ने कपूर फैमिली के साथ दिवाली को फोटोज शेयर की हैं। फैम जैम और दिवाली ग्लैम कैप्शन के साथ उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट किया है। इन फोटोज में उनके साथ नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर समेत कपूर फैमिली के कई मेंबर्स नजर आ रहे हैं हालांकि, रणबीर कपूर इन तस्वीरों में दिखाई नहीं दिए।

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra diwali pics

प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की कोई फोटो पोस्ट नहीं की है। उन्होंने अपनी बेटी मालती की एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें वह कुछ अन्य बच्चों के साथ नजर आ रही हैं।


सोनम कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)


सोनम कपूर ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें कुछ तस्वीरें हैं। दिवाली की इन तस्वीरों में वह, आनंद आहूजा और एक्ट्रेस का बेटा वायु नजर आ रहा है। इन प्यारी फोटोज के जरिए कपल ने सभी को दिवाली विश की है। इन फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान अमीरी की इस लिस्ट में बने बादशाह, बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़कर हासिल की बड़ी कामयाबी

शाहरुख खान-गौरी खान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें गौरी खान पूजा करती हुई दिख रही हैं हालांकि, फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि किंग खान ने अपनी फोटो क्यों पोस्ट नहीं की है। क्या किंग खान किसी शूट की वजह से मुंबई से बाहर हैं या फिर किसी अपकमिंग मूवी के कारण अपना लुक फैंस से छिपा रहे हैं क्योंकि फैंस का शाहरुख खान की फोटोज का बेसब्री से इंतजार था।

 

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'किंग' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल? छठी बार बादशाह के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, फिल्म के सेट से वायरल हुईं फर्स्ट लुक की तस्वीरें

आपको किस सेलिब्रिटी की दिवाली फोटोज सबसे अच्छी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।