सिर्फ कपिल शर्मा और गीता फोगट ही नहीं, इन 8 सेलेब्स ने हाल ही में शेयर की है अपने बच्चों की पहली तस्वीर

सिर्फ कपिल शर्मा, गीता फोगट और अर्पिता खान ही नहीं इन सेलेब्स ने भी शेयर की हैं अपने बच्चों की पहली तस्वीरें। क्या देखी आपनें। 

tv celebs shared baby photos for the first time

इन दिनों टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स के घर में बहुत सारी खुशियां आई हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की है। अनायरा कपिल शर्मा की शादी की सालगिराह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को पैदा हुई थीं। कपिल शर्मा की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और उनकी क्यूट बिटिया के एक्सप्रेशन देख शायद आपको भी अच्छा लगेगा। पर सिर्फ कपिल शर्मा ही नहीं हैं जिन्होंने अपने बच्चे की पहली तस्वीर हाल ही में शेयर की है। कई सेलेब्स ने ऐसा किया है। दिसंबर के अंत से लेकर अभी तक कुल 7 ऐसे सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने ये काम किया है। तो चलिए जानते हैं कि पिछले 20 दिनों में किसने अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं और कैसे दिखते हैं उनके नन्हे सितारे।

1. गीता फोगट का बेटा-

24 दिसंबर को गीता फोगट ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके साथ उनके पति पवन कुमार और उनका छोटा सा राजकुमार मौजूद था। गीता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था -

geeta phogat and her boy

'HELLO BOY !! इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। वो आ गया है। हमारी जिंदगी प्यार से भर गई है। इसे आप अपना आशीर्वाद और प्यार दीजिए। उसके आने से हमारी लाइफ परफेक्ट हो गई है। कुछ भी उस फीलिंग को पूरा नहीं कर सकता जब आप अपने बच्चे को जन्म लेते हुए देखते हैं। '

2. माही विज की स्नो व्हाइट-

माही विज ने भी अपनी बेटी के साल भर के होने के बाद उसकी पहली तस्वीर इसी समय शेयर की है। उन्होंने बेबी फोटोशूट किया था जिसमें बेटी को स्नोव्हाइट की ड्रेस पहनाई थी जो हाथ में सेब लिए सो रही थीं। माही विज की बेटी का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इनकी बेटी का नाम तारा जय भानुषाली है।

mahi vij baby snowhite

इसे जरूर पढ़ें- 'उतरन' फेम गौरव बजाज ने जाहिर की पापा बनने की खुशी, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

3. प्रिया आहूजा का सैंटा-

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टार प्रिया आहूजा ने भी अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे को सैंटा क्लॉज की तरह सजाया हुआ था। ये तस्वीर भी क्रिसमस पर शेयर की गई थी। प्रिया तारक मेहता वाले सीरियल में रीटा रिपोर्टर के किरदार के लिए फेमस हैं। प्रिया ने 27 नवंबर को बेटे को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने तस्वीर क्रिसमस पर शेयर की थी।

priya tarak mehta ulta chashma photo

4. करन पटेल की मेहर-

20 दिसंबर को टीवी एक्टर करण पटेल के घर मेहर आई है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है। साथ ही साथ उन्होंने 25 दिसंबर को सैंटा आउटफिट में मेहर को गोद ली हुई तस्वीर शेयर की थी।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Patel (@karan9198) onDec 25, 2019 at 9:02am PST

इसके बाद 30 दिसंबर को भी करण पटेल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने अपने हाथों में मेहर को उठा रखा था। पर मेहर का चेहरा दोनों में से किसी भी तस्वीर में नहीं दिखा।

5. गौरव बजाज का व्योम-

टीवी सीरियल उतरन से लाइमलाइट में आए एक्टर गौरव बजाज ने अपने बेटे व्योम की तस्वीर शेयर की थी। गौरव ने 1 जनवरी को ही ये तस्वीर शेयर की थी और सभी को अपने बेटे की एक झलक दिखाकर हैप्पी-न्यू इयर बोला था। एक फोटो में व्योम को गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं। और दूसरी तस्वीर में व्योम को टीवी देखते हुए दिखाया गया है जिसमें वो अपने पापा का शो देख रहे हैं।

View this post on Instagram

VYOM watching papa romancing ❤️😇 #merigudiya @aalishapanwar157 @starbharat

A post shared by GAURAV S BAJAJ (@gauravsbajaj) onJan 1, 2020 at 6:57am PST

6. अर्पिता खान शर्मा की आयत-

अर्पिता खान शर्मा ने भी हाल ही में आयत की तस्वीर शेयर की है। हालांकि, ये आयत की पहली तस्वीर नहीं है, लेकिन ये ऐसी पहली तस्वीर है जिसमें सलमान खान की गोद में आयत शर्मा मौजूद हैं। सलमान खान के हाथ में आयत काफी अच्छी लग रही हैं और सलमान के एक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं। आखिर भाई के बर्थडे पर जो जन्मी हैं आयत।

ayat sharma photo with salman khan

इसे जरूर पढ़ें- कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर

7. रुचा हसाबनिस की बेटी-

आपको 'साथ निभाना साथिया' की राशी याद हैं? उन्होंने भी अपनी बेटी के जन्म के एक महीने बाद हाल ही में उसकी तस्वीर शेयर की है। रुचा की बेटी ने हेलो वर्ल्ड कैप्शन के साथ टी-शर्ट पहनी हुई थी। इसी के साथ उन्होंने क्यूट हेयरबैंड और मैचिंग स्कर्ट भी पहनी हुई थी।

rucha hasabnis baby photo

8. कपिल शर्मा की अनायरा-

अब सबसे लेटेस्ट फोटो है अनायरा की जो इंस्टाग्राम में काफी वायरल हो रही है। वैसे कपिल शर्मा से पहले उनके फैन क्लब में ये तस्वीरें शेयर की गई थीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP