घर में जब लाडले की किलकारियां गूंजती हैं तो पेरेंट्स की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता। 'उतरन' फेम गौरव बजाज भी आजकल पापा बनने पर बहुत खुश हैं और अपनी नई जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। रात-रात में बेटे को खिलाना, उसकी नैपी बदलना, उसे सुलाना, ये सभी काम गौरव इन दिनों सीख रहे हैं। बेटे की प्यारी सी मुस्कान पर वह फिदा हो जाते हैं। नए साल में गौरव बजाज ने अपने बेटे की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में गौरव बजाज अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर स्माइल है। गौरतलब है कि गौरव 11 दिसंबर को पापा बन गए थे और इसकी खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
पापा बनकर बेहद खुश हैं गौरव बजाज
अपने बेटे के साथ खेलना और उससे बातें करना गौरव को बहुत अच्छा लग रहा है। अपने शोज में गौरव बजाज ने इमोशनल कर देने वाली भूमिकाएं निभाई हैं, रियल लाइफ में भी वह काफी ज्यादा संजीदा हैं। अपने बेटे को वह ढेर सारा प्यार देना चाहते हैं।
गौरव बजाज ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में पापा बनने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह करिश्मे जैसा लग रहा है। एक नन्हा मेहमान हमारे घर आया है और मैं इसके लिए blessed फील कर रहा हूं।' गौरव बजाज अपने लाडले के लिए नए-नए खिलौने खरीद रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बेटी मेहर के लिए बेस्ट पापा बनकर दिखाएंगे करण पटेल
पापा बनने के अहसास को एक्साइटिंग बनाने के लिए गौरव ने एक नई योजना बनाई है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने सोच लिया है कि मैं पहले 6 महीने तक हर हफ्ते की जर्नी को रिकॉर्ड करूंगा। ये ऐसा वक्त होता है, जब बच्चे बहुत तेजी से बड़े होते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:बच्चा होने के बाद ना भूलें खुद को, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल
View this post on Instagram
इस समय में गौरव पर जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, लेकिन वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा,
'उतरन' में टीना दत्ता के साथ आए थे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौरव कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके हैं। इनमें 'उतरन', 'पिया रंगरेज', 'कैसा ये इश्क है...अजब सा रिस्क है' और 'सपनों से भरे नैना' जैसे शोज शामिल हैं। इन सभी शोज में गौरव की एक्टिंग दर्शकों को काफी इंप्रेसिव लगी, खासतौर में शो उतरन में टीना दत्ता के साथ उनकी कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद की गई थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों