Navratri AI images

Google Gemini से अपनी बेटी की फोटो को Baby Durga Look में बदलने के लिए आसान AI Promts देखें यहां , स्‍टेप-बाय-स्‍टेप प्रोसेस से केवल 2 मिनट में बन जाएगी माता रानी के हर रूप में तस्‍वीर

नवरात्रि के अवसर पर Google Gemini और सही AI prompts से अपनी बच्ची की तस्वीर को Cute Baby Durga Swaroops में बदलना संभव है। इस  गाइड में स्‍टेप-बाई स्‍टेप प्रोसेस बताया गया है। 
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 12:18 IST

Baby Durga Look AI Prompts: नवरात्रि के पावन अवसर पर Google Gemini की मदद से आप अपनी बेटी की साधारण फोटो को सरल और सुरक्षित तरीके से एक प्यारे 'cute Durga swaroops' में बदल सकती हैं। इस गाइड में हम आपको एक कुछ चाइल्‍ड फ्रेंडली प्रॉम्‍प्‍ट्स बताएंगे, जिन्‍हें बच्‍चे की फोटो के सााि Google Gemini में upload करके बहुत अच्‍छी और हाई रेजोल्‍यूशन इमेज पा सकती हैं। इस गाइड में दिए गए prompts सरल हैं और आप इन्हें थोड़ा एडिट करके अपने हिसाब से personalize कर सकती हैं। आइए आगे बढ़ें और step-by-step प्रक्रिया को विस्तार से समझें।

AI Promts से कैसे बेटी की तस्‍वीर को दें मां दुर्गा का रूप

  • सब से पहले आपको बेटी की एक अच्‍छी फ्रंट फेस वाली फोटो का चुनाव करना है।
  • इस तस्‍वीर में कोई अन्‍य व्‍यक्ति नहीं होना चाहिए। यदि है तो आपके प्रॉम्‍प्‍ट में यह 'select only child ignore other person face' यह डालना होगा।
  • इसके बाद आप इस फोटो को Google Gemini में अपलोड करें और साथ-साथ प्रॉम्‍प्‍ट भी डालें।
  • बस फिर 1 क्लिक करें और 2 मिनट बाद अपने बेटी को मां दुर्गा के 9 स्‍वरूपों में से जिस स्‍वरूप का प्रॉम्‍प्‍ट आपने दिया उसमें देखें।

मां शैलपुत्रि AI स्‍वरूप

मां शैलपुत्री का स्वरूप बेहद दिव्य और शांत माना जाता है। वे नंदी बैल पर विराजमान होती हैं। उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित रहते हैं। मां लाल रंग की साड़ी धारण करती हैं । उनके चेहरे पर कोमल मुस्कान और तेजस्वी आभा झलकती है, जो भक्तों को शांति और शक्ति का अनुभव कराती है। आप अपने बेटी को भी यह प्‍यारा स्‍वरूप दे सकती हैं। इसके लिए यह प्रॉम्‍प्‍ट इस्‍तेमाल करें-

1- Use the uploaded photo [UPLOAD] to create a cute maa durga sailputri realistic image. Add a small ornate crown, a tiny red bindi, simple red-gold outfit, and a small friendly lion companion sitting beside her. You may include multiple small decorative arms in image but keep everything childlike and non-threatening; weapons should look symbolic and toy-like. Style: realistic image, clean outlines, bright cheerful palette, temple background, high-resolution.

Negative: no sexualization, no adult body proportions, no gore, no realistic weapons.

Shailaputri

मां ब्रह्मचारिणी AI स्‍वरूप

मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप अत्यंत तेजस्वी माना जाता है। वे दो हाथों वाली देवी हैं। दाहिने हाथ में जपमाला और बाएं हाथ में कमंडल धारण करती हैं। उनका रूप बहुत ही शांत, सौम्य और सरल है। वे सफेद वस्त्र धारण करती हैं। आप माता जैसा ही स्‍वरूप अपनी बेटी को दे सकती हैं और इस प्रॉम्‍ट के साथ उसकी क्‍यूट इमेज तैयार कर सकती हैं।

2- Use the uploaded photo [UPLOAD] to create a cute maa durga mata brahmacharini realistic image. Add a small ornate crown, a tiny red bindi, simple white saree , and a small kamandal in hand. You may include multiple small decorative rangoli. Style: realistic image, clean outlines, bright cheerful palette, temple background, high-resolution.

Negative: no sexualization, no adult body proportions, no gore, no realistic weapons.

इसे जरूर पढ़ें- Google Gemini New Trend:अपने बचपन को गले लगा सकती हैं आप, AI पर Hug My Younger Self के इन AI Prompts से स्‍टेप-बाय-स्‍टेप फोटो बनाने का प्रोसेस पढ़ें यहां

Brahmacharini

मां चंद्रघंटा AI स्‍वरूप

3- Use the uploaded photo [UPLOAD] to create a cute maa durga mata chandraghanta realistic image. Add a small ornate crown, a tiny red bindi, simple red saree , You may include multiple small decorative arms in image but keep everything childlike and non-threatening; weapons should look symbolic. with nice divine background Style: realistic image, clean outlines, bright cheerful palette, temple background, high-resolution.

Negative: no sexualization, no adult body proportions, no gore, no realistic weapons.

मां कुष्‍मांडा AI स्‍वरूप

मां चंद्रघंटा का स्वरूप अद्भुत और वीरता से भरपूर है। उनके माथे पर अर्धचंद्र के आकार की स्वर्णिम घंटी शोभायमान होती है, इसी कारण उन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। वे दस भुजाओं वाली हैं और हर हाथ में अलग-अलग दिव्य अस्त्र-शस्त्र धारण किए रहती हैं। मां चंद्रघंटा जैसा रूप आप अपनी बेटी को इस प्रॉम्‍प्‍ट के साथ दे सकती हैं।

4- Use the uploaded photo [UPLOAD] to create a cute maa durga mata Kushmanda realistic image. Add a small ornate crown, a tiny red bindi, simple red saree , You may include multiple small decorative arms in image but keep everything childlike and non-threatening; weapons should look symbolic with chakra in hand . with nice divine background blue colour Style: realistic image, clean outlines, bright cheerful palette, temple background, high-resolution.

Negative: no sexualization, no adult body proportions, no gore, no realistic weapons.

इसे जरूर पढ़ें- Google Gemini Viral Trend आज ही बनाएं अपने पेट डॉग की Cute तस्‍वीरें, इन AI Prompt का करें इस्‍तेमाल  

Kushmanda

मां स्‍कंदमाता AI स्‍वरूप

स्कंदमाता का स्वरूप बहुत ही कोमल है। वे अपने गोद में भगवान कार्तिकेय को लिए रहती हैं, इसी कारण उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। मां के पास पांच भुजाएं होती हैं। उनका वाहन सिंह है। मां के इस स्‍वरूप जैसा ही आपकी बेटी का भी रूप हो सकता है, बस आपको एक छोटा सा प्रॉम्‍प्‍ट देना होगा।

5- Use the uploaded photo [UPLOAD] to create a cute Skandamata mata realistic image. having a radiant, golden complexion and a dazzling smile, She is often depicted with eight arms, holding a lotus, a bow and arrow, a mace, a discus, a jar of nectar (Amrit), and a rosary. She is shown magnificently seated on a fierce lion or tiger and is known as the "Goddess of Happiness" Add a small ornate crown, a tiny red bindi, simple red saree , You may include multiple small decorative arms in image but keep everything childlike and non-threatening; weapons should look symbolic with chakra in hand . with nice divine background blue colour Style: realistic image, clean outlines, bright cheerful palette, sky background, high-resolution.

Negative: no sexualization, no adult body proportions, no gore, no realistic weapons.

Skandamata

उम्‍मीद है कि आपके ऊपर दिया गया सुझाव पसंद आया होगा। इस लेख को लाइक और शेयर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;