निर्देशक एकता कपूर की टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' को भला कौन महिला नहीं जानती है। इस सीरियल में निभा रहे किरदार रमन भला को भी महिलाएं बखूबी जानती होंगी। जी हां, मैं उसी रमन भला की बात कर रहा हु जिनका वात्विक नाम कारण पटेल है। हाल में कारण पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसे देख 'ये हैं मोहब्बतें' के किरदार वाले रमन भला को ढेर सारी बधाईयाँ मिल रही हैं। उनकी पत्नी ने भी कुछ इसी तरह की फोटो शेयर किया है। ये बधाई और शुभकामनाएं किसी और खुशी के लिए नहीं बल्कि उनके घर में आई नन्हीं मेहमान के लिए है।
इसे भी पढ़ें:इन टीवी सेलेब्स की ब्रेकअप और divorce रहे सबसे अधिक चर्चित
View this post on InstagramThis is the Merriest Christmas Everrrrr !!! ❤️ #NaughtyAndMehr #RabbDiMehr #merryxmas
जी हां, टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के फेम एक्टर कारण पटेल के घर कुछ दिन पहले एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने बेटी को जन्म दिया है जिकसी तस्वीर कारण पटेल ने शेयर किया है। साल 2019 जाते-जाते कारण और अंकिता के घर एक खुशियों का सौगात दे कर कर गया है जिसकी खुशी कारण और अंकिता भार्गव माना रहे हैं। कारण पटेल ने ये फोटो बेटी के जन्म के लगभग 10 दिन बेटी के साथ फोटो शेयर किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर पटेल रखा है।
कारण पटेल ने अपनी बेटी मेहर पटेल और पत्नी अंकिता भार्गव के साथ अपने instagram पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'मेर्री क्रिसमस' और 'रब दी मेहर' जैसे कैप्शन के साथ फोटो शेयर किया है। वही अंकिता ने इसे कैप्शन दिया था, "आप सभी के आशीर्वादों ने हमारी दुनिया को सुंदर बनाया, हमारे सभी शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद...रब दी मेहर।"
क्रिसमस 2019 पर, करण पटेल और अंकिता भार्गव ने अपने प्रशंसकों से अपनी नवजात बेटी मेहर करण पटेल की पहली झलक के साथ फोटो शेयर किया। अपने डैडी की बाहों में जकड़ी मेहर लाल और सफ़ेद रंग की पोशाक पहने दिखी,। जबकि, करण ने अपनी पहली पारिवारिक तस्वीर को सांझा किया है।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड सितारों ने क्रिसमस 2019 कुछ इस तरह से मनाया
आपको बता दे कि कारण पटेल ने अंकिता भार्गव से मई 2015 में शादी किया था। शादी के 4 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं होने पर कारण को लेकर कई अफवाह खबरे उड़ी थी लेकिन जन कारण ने की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तब से सबकी हरकत बंद हो गई। फ़िलहाल कारण और अंकिता अपने पारवारिक जीवन में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों