Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर

    हाल में ही कपिल शर्मा के घर एक नन्ही परी आई है जिसकी चर्चा कपिल अपने शो में हमेशा करते रहें हैं 
    author-profile
    Updated at - 2020-01-15,16:41 IST
    Next
    Article
    kapil sharma share first pics of daughter

     सोनी टीवी लाइव चैनल पर चलने वाला शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा शो के बारे में भला कौन नहीं जनता। कपिल शर्मा अपने शो से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन, इस बार वो अपने बेटी को लेकर चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा एक नन्हीं बच्ची के साथ देखे जा रहे हैं। इस फोटो को देख कर उनके फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये फोटो उनकी बेटी की है। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा फैंस क्लब में ये फोटो शेयर किया गया है-

    इसे भी पढ़ें: पापा बनने से पहले कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी की डिलिवरी के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयारियां

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    Meet our piece of heart “Anayra Sharma” ❤️ 🙏 #gratitude

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) onJan 15, 2020 at 2:56am PST

    आपके जानकारी के लिए बता दे कि कपिल शर्मा और गिन्नी ने 12 दिसंबर, 2018 को पंजाब के शहर जालंधर में शादी के बंधन में बंधे थे। ये दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और आखिरकार दिसंबर, 2018 में शादी कर लिया। हाल में ही कपिल की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म भी दिया है, जिसकी चर्चा कपिल हमेशा से अपने शो में करते रहे हैं।

     

    आपको बता दे की जब कपिल शर्मा के घर बच्ची का जन्म हुआ था तो उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी सांझा किया था। उस समय कपिल ने ट्विटर पर लिखा और,"बच्ची को आशीर्वाद, लव यू ऑल। जय माता दी।" यह खबर सांझा किया। लेकिन अपनी नन्ही परी की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं की थी। हालांकि, हाल ही में उनके फैन ने कपिल शर्मा फैंस क्लब में कुछ फोटो शेयर किया है और कहां जा रहा है की ये उनकी ही बेटी है। 

    Recommended Video

    kapil sharma share first pics of your daughter inside

    तस्वीरों में कपिल एक नन्ही बच्ची को गोद में लिए हुए खड़े हैं। ऐसे कुछ और भी तस्वीर शेयर किया गया जहां कपिल एक नन्हीं बच्ची को अपने गोद में लिए हुए है। आपको बता दे की कपिल ने अभी तक अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई भी तस्वीर सांझा नहीं किया है। कपिल ने अभी तक अपनी बेटी का नाम भी नहीं बताया है। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    #KapilSharma's Baby gal..

    A post shared by TFK - FILMI Dil Se (@tfk_dil_se_filmi) onJan 14, 2020 at 2:20pm PST

     

    हाल में ही कपिल शर्मा शो में दीपिका पादुकोण आई हुई थी, जहां दीपिका ने कपिल को बेटी होने के लिए बधाई दिया। कपिल शर्मा को इससे पहले भी कई एक्ट्रेस और एक्टर ने बेटी होने की बधाई दिया है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर कपिल ने अपनी बेटी की तस्वीर सांझा नहीं किया है।  

    kapil sharma share first pics of your daughter inside

    इसे भी पढ़ें: पापा बने कपिल शर्मा, बेटी के जन्म पर कुछ इस तरह शेयर की न्यूज

    आपको बता दे की कपिल और गिन्नी चतरथ के रिसेप्शन पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुचे हुए थे। विक्की कौशल, अनिल कपूर, कृति सनोन, रवीना टंडन सहित कई और भी लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार कपिल के रिसेप्शन में पहुचे हुए थे।  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi