साल 2025 को सेलिब्रिटीज के लिए बेहद ही खास रहा। जहां कुछ लोगों के घर में मेहमान आया वहीं, कुछ लोग अब भी नन्ही किलकारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ये ज्यादा तो बनता है कि ऐसे कौन-से सेलिब्रिटी हैं, जिनकी पेरेंटहुड जर्नी शुरू हो गई है और कौन हैं, जो अभी भी इंतजार कर रहे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन-कौन से सेलेब्स की जर्नी शुरू हो गई है। पढ़ते हैं आगे...
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पर एक बेबी गर्ल ने जन्म लिया। उसका जन्म 15 जुलाई 2025 को हुआ। ऐसे में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने से उनके रिश्ते को और मजबूती मिली।
साल 2025 को एक प्यारी-सी बिटिया ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर पर जन्म लिया, जिसका नाम उन दोनों ने इवारा रखा। ऐसे में इनकी पेरेंटहुड जर्नी 24 मार्च से ही शुरू हो गई।
5 अक्टूबर 2025 को अरबाज खान और शूरा खान ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। ऐसे में बेटी के जीवन में आने से दोनों के रिश्ते को काफी मजबूती मिली। यह अरबाज खान के लिए दूसरा और शूरा खान के साथ पहला बच्चा है। अरबाज पहले से ही अपनी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ 22 वर्षीय बेटे अरहान खान के पिता हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।
साल 2025 पर जहीर खान और सागरिका घाटगे माता पिता बनें। इन्होंने एक प्यारा-से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम फतेह सिंह रखा। फतेह (Fateh) का अर्थ है 'जीत' या 'विजय' और सिंह (Sinh) का अर्थ है 'शेर'।
इसे भी पढ़ें - अक्टूबर का दूसरा हफ्ता भी होने वाला है धमाकेदार, OTT पर आने वाली हैं वॉर 2 समेत ये 4 बड़ी फिल्में और सीरीज
विकी कौशल और कैटरीना कैफ के बच्चे का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इनकी डिलीवरी अक्टूबर के अंत में हो सकती है। विक्की और कैटरीना ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा काफी प्राइवेट रखा है, इसलिए फैंस को उनके बच्चे की पहली झलक और आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि इस साल यानी 2025 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने प्रेगनेंसी अलाउंस की। हालांकि, अभी तक इनकी डिलीवरी की तिथि सबके सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें - अंशुला कपूर की गोर धना सेरेमनी में बहन पर प्यार लुटाती दिखीं जाह्नवी-खुशी, पूरे परिवार संग तस्वीरें आईं सामने
परिणीति चोपड़ा और राघव के बच्चे का भी बेहद ही इंतजार है। हालांकि, डिलीवरी की तिथि को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पर उम्मीद भी जताई जा रही है कि शायद 2025 के अंत तक हमें एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।