herzindagi
kg movie

कभी खुशी कभी गम: क्यों फिल्म की कास्टिंग के लिए दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण जौहर?

कभी खुशी कभी गम को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन फिल्म से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो आज भी फैंस को याद हैं। फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा करण जौहर ने खुद शेयर किया था।
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 17:01 IST

'कभी खुशी कभी गम' बड़े-बड़े स्टार्स, नॉर्मल स्टोरी लाइन, रोमांस, लंबे चौड़े गाने और फैमिली ड्रामे से भरी धर्मा प्रोडक्शन की फुल मसाला फिल्म। एक ऐसी फिल्म जिसने हमें यकीन दिला दिया था कि शाहरुख खान अपने चॉपर से सीधे दिल्ली के अपने घर में उतरते हैं और घर भी ऐसा, जो कहीं चांदनी चौक के आस-पास है। अरे हां! अगर आपको याद न आ रहा हो तो जरा याद कीजिए उस सीन में बैकग्राउंड में कुछ पहाड़ भी नजर आते हैं।

खैर, फिल्म से जुड़ी कुछ बातों पर आज मीम्स बनते हैं तो कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन्हें फैंस आज भी याद करते हैं। शाहरुख-काजोल का रोमांस हो, अमिताभ बच्चन का सख्त पिता का किरदार हो, रितिक-करीना की नोक-झोंक हो या फिर जया बच्चन के फुल फिल्मी मां वाले डायलॉग्स, फिल्म से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं जो भूली नहीं जा सकती हैं।

फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं। कुछ वक्त पहले करन जौहर ने एक रियलिटी शो में फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया था। आइए आपको बताते हैं।

ऐसे हुई थी फिल्म की कास्टिंग

kabhi khushi kabhi gham casting facts

करण जौहर ने एक रियलिटी शो में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने कभी खुशी कभी गम की सारी कास्टिंग एक दिन में की थी। जया बच्चन-अमिताभ बच्चन, शाहरुख-काजोल, रितिक-करीना, तीनों ही जोड़ियों से मिलने वे एक ही दिन में गए थे। सबसे पहले वह अमिताभ बच्चन के घर गए थे और सबसे आखिर में करीना कपूर के घर। करण ने यह भी बताया कि उन्हें लग रहा था कि काजोल इस फिल्म के लिए मना कर देंगी क्योंकि उस दौरान काजोल की शादी की बातें चल रही थीं। हालांकि जब उन्होंने काजोल से पूछा तो काजोल को अपना किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने हां कर दी।

यह भी पढ़ें- देव आनंद का काला कोट पहनना क्यों किया गया था बैन? यह थी वजह

क्यों दो बार अमिताभ बच्चन के घर गए थे करण?

amitabh bacchan casting in kg

करण जौहर ने यह भी बताया था कि फिल्म की कास्टिंग के लिए वह अमिताभ बच्चन के घर दो बार गए थे। सबसे पहले जब वह अमित जी के घर पहुंचे, उन्होंने अमिताभ बच्चन को स्टोरी सुनाई और उन्होंने रोल के लिए हां कर दिया। इसके बाद वह गेट से बाहर आ गए और फिर उन्होंने जया बच्चन को कॉल किया और कहा कि वह उनसे मिलना चाहते हैं। जिसके बाद वह दोबारा जया बच्चन से मिलने घर के अंदर गए। करण जौहर ने बताया था कि क्योंकि जया बच्चन जी और अमिताभ बच्चन जी दोनों ही सीनियर एक्टर हैं, दोनों के लिए ही करण के दिल में बहुत इज्जत है इसलिए वह ऑफिशियल तरीके से दोनों को कास्ट करना चाहते थे। यही वजह है कि वह पहले अमिताभ बच्चन को कास्ट करने घर के अंदर गए थे और उसके बाद जया बच्चन को कास्ट करने के लिए।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- कभी खुशी कभी गम ने पूरे किए 20 साल, जानें इस फिल्म से जुड़े खास फैक्ट्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।