herzindagi
the story of amitabh bachchan movie shahenshah

जया ने लिखी थी अमिताभ बच्चन की इस 'सुपरहिट फिल्म' की कहानी

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी तो आपने सुनी होगी लेकिन आज हम आपको जया से जुड़ी एक खास बात बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-03, 16:10 IST

जया बच्चन अपने जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं कई लोग जया के एक और हुनर के बारे में नहीं जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन एक्ट्रेस के अलावा लेखिका भी हैं।

जया ने ब्लॉकबास्टर फिल्म का लिखा है स्क्रिप्ट

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शक को काफी ज्यादा पसंद हैं। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया हैं। वहीं जया ने अमिताभ बच्चन की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी हैं। बेहद कम लोग यह बात जानते हैं लेकिन यह बात सच हैं।

1988 में रिलीज हुई थी फिल्म

who wrote the story of amitabh bachchan movie shahenshah

अमिताभ बच्चन की 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'शंहशाह' काफी सुर्खियों में रही थीं। यह फिल्म रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का डायलॉग, 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं' खूब हिट हुआ था। इस डायलॉग की लोकप्रियता उस समय से अभी तक बरकरार है।

इसे जरूर पढ़ें-जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा

'शंहशाह' फिल्म से मिली थी अमिताभ को लोकप्रियता

टीनू आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जया ने लिखा था। जहां अमिताभ बच्चन के करियर में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थीं। इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं जया को इस फिल्म के बाद कोई ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली। ये काफी कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी हैं।

इसे जरूर पढ़ें-जया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार

यह विडियो भी देखें

जया बच्चन को स्क्रिप्ट लिखने का है शौक

बतौर एक्ट्रेस तो जया बच्चन ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की हैं। वहीं अभिनेत्री को स्क्रिप्ट लिखने का भी काफी ज्यादा शौख हैं। अभिनेत्री अब भले फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक समय में अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Photo Credit: INSTAGRAM

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।