biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accident

Heart Breaking Movement 2025: साल 2025 बहुत कुछ छीन गया, कश्मीर फायरिंग से लेकर प्लेन क्रेश तक यहां पढ़ें इस साल के सबसे दर्दनाक हादसे

2025 के ये हादसे हमें बार-बार यही याद दिलाते हैं कि जीवन कितना अनमोल है। क्योंकि, जब आप किसी अपने को के अपने के जाने का गम कभी नहीं भुला जा सकता।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 21:21 IST

साल 2025 हर किसी के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल हुए हादसों ने लोगों की जिंदगी को अंदर तक हिला कर रख दिया। कुछ घटनाएं इतनी दर्दनाक थीं कि उनके निशान जिंदगी भर रहने वाला है। कहीं सड़क हादसों में पूरा परिवार खत्म हो गया, तो कहीं किसी बड़े ब्लास्ट ने शहर की रफ्तार रोक दी। इन हादसों में सबसे दिल तोड़ने वाली बात यह रही कि कई परिवार कुछ ही पलों में बिखर गए। ऐसी घटनाओं का दर्द सिर्फ शरीर पर लगे घावों तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह मन की गहराइयों में हमें हमेशा दर्द देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको साल 2025 के इन हादसों के बारे में जानकारी देंगे, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

साल 2025 में भारत के 5 बड़े हादसे

पहलगाम आतंकी हमला- 22 अप्रैल 2025 का वो दिन कैसे कोई भुला सकता है। बेगुनाह लोगों को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि वह हिंदू थे। पर्यटकों जो घूमने गए थे, उनपर हुए आतंकवादी हमले का दर्द अभी भी ताजा है। यह हमला भारत के दशकों में सबसे खतरनाक हमलों में से एक था। बिना सोचे समझे आतंकवादी, बेगुनाह लोगों पर फायरिंग कर रहे थे।

biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accident

अहमदाबाद विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash)

12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान हादसा हुआ, जिसमें सभी की जान चली गई। केवल एक यात्री था, जो बच पाया था। एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट टेक ऑफ के तुरंत बाद, हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में लगभग 260 लोगों की मौत हुई थी।

biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accidents

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: उसका नाम पूछा और फिर चला दी गोली...6 दिन पहले हुई थी शादी, 17 साल बाद हुआ सिविलियन्स पर इतना बड़ा आतंकी हमला

महाकुंभ भगदड़ 

29 जनवरी 2025 की वो रात, जब महाकुंभ में स्नान करने आए लोगों की भगदड़ की वजह से जान चली गई। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे और भीड़ बेकाबू होने की वजह से भगदड़ मच गई। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़कर ही भागने लगे। इस भगदड़ में लगभग 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accident

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़

15 फरवरी 2025 को महाकुंभ मेले में जा रहे लोग, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गए। अचानक से ट्रेन के आने पर लोग इतने परेशान हो गए कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 18 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुआ था।

biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accidentsd

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का ट्रेन हाइजैक ही नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बड़े Hijacks...एक में चली गई थी सैकड़ों की जान

धाराली गांव में बादल फटा

5 अगस्त, 2025 का वो दिन, जब बादल फटने से बाढ़ आ गई। यह नजारा इतना भयानक था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन इसमें कई लोगों की जान चली गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि इस घटना में 20-30 घर, दुकानें, स्थानीय बाजार भी बह गए थे।

biggest heartbreaking incidents of 2025 from kashmir attack to flight accidentsdfv

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।