herzindagi
image

कार्तिक आर्यन की फिल्म Naagzilla में किस हीरोइन संग जमेगी उनकी जोड़ी? लीड एक्ट्रेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

फिल्म Naagzilla में कार्तिक आर्यन, इच्छाधारी नाग का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर काफी बज है और फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। कार्तिक संग किस एक्ट्रेस की जोड़ी जम सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 14:35 IST

शाहरुख खान की 'किंग', रणबीर कपूर की 'रामायण' और मल्टी-स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' समेत कई फिल्मों की रिलीज का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। इन्हीं में से एक कार्तिक आर्यन की फिल्म नागजिला (Naagzilla) भी है। इसी साल अप्रैल में इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ था और तब से इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर भी कई नाम चर्चा में हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कार्तिक आर्यन के इच्छाधारी नाग अवतार में कौन-सी हीरोइन नागिन का किरदार निभा सकती है?

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' में किस एक्ट्रेस संग जमेगी उनकी जोड़ी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratibha Rannta (@pratibha_ranta)

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' में अभी तक किसी भी लीड एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लगी है। पहले फिल्म में दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को लिए जाने की खबरें थीं हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो सान्या को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद इस फिल्म के लिए लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा का नाम चर्चा में आया, लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो प्रतिभा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं और फिल्म की अभिनेत्री की तलाश जारी है। बता दें कि कुछ महीने पहले साउथ की फेमस राशि खन्ना के भी इस फिल्म का हिस्सा बनने की खबरें थीं।

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की Naagzilla का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इच्छाधारी नागिन का बदला नहीं अब परदे पर दिखेगा नाग लोक का पहला कांड

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' कब होगी रिलीज?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' अगले साल नागपंचमी पर यानी 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन मृगदीप सिंग लांबा कर रहे हैं और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। खबरों की मानें तो फिल्म में कार्तिक का डबल रोल हो सकता है।

दूर हुआ कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच का विवाद

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच विवाद की खबरें लंबे समय तक सुर्खियों में रही थीं। खबरें थीं कि कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है हालांकि, अब यह मनमुटाव दूर हो चुका है और दोनों एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

यह भी पढ़ें- Baaghi 4, इड़ली कढ़ाई समेत OTT पर आने वाली हैं ये 4 धांसू फिल्में और वेब सीरीज, अक्टूबर का आखिरी हफ्ता रहेगा दमदार

  

कार्तिक आर्यन के नाग अवतार और फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Kartik Aaryan

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।