
हिंदी सिनेमा के सबसे प्यारे और दिलों पर राज करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Death News) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। निधन की खबर ने पूरे देश को गहरे दुख में डाल दिया है। फिल्म इंडस्ट्री, उनके चाहने वाले और उनके करीबियों के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है। अपनी सादगी, मुस्कान और जमीन से जुड़े स्वभाव के कारण धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं थे, बल्कि करोड़ों दिलों का हिस्सा थे।
पांच दशकों से ज्यादा के अपने लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए और भारतीय सिनेमा को कई क्लासिक फिल्में दीं। उनकी मौजूदगी ही किसी भी फ्रेम को चमका देती थी। निधन की खबरों के बीच धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस (Ikkis) के नए पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। धर्मेंद्र को आखिरी बार देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। पोस्टर में उनका लुक शांत, मजबूत और भावनाओं से भरा हुआ दिख रहा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म किस दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी-
आपको बता दें कि ये फिल्म अगस्त्य नंदा की लीड रोल वाली है और 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए पोस्टर पर लिखा है- 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।' ये लाइन सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल से सीधा कनेक्ट करती है। ये सिर्फ 21 साल की उम्र में शहीद हुए थे और जिन्हें परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा द्वारा निभाए गए अरुण खेतरपाल के पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने धर्मेंद्र को देखकर अपनी भावनाएं जताईं, कई लोगों ने लिखा कि उनकी मौजूदगी फिल्म को और मजबूत बनाती है। निर्माताओं का कैप्शन भी काफी वायरल हो रहा है। फिल्ममेकरों ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'फादर्स बेटे तैयार करते हैं, लेकिन लेजेंड्स एक राष्ट्र तैयार करते हैं।' साथ ही ये भी कहा कि धर्मेंद्र का सालों का अनुभव और अरुण खेतरपाल की बहादुरी, दो बड़ी विरासतें फिल्म में एक साथ देखने को मिलेंगी।
धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की जिंदगी और बहादुरी पर बनाई गई है। वो 1971 की बैटल ऑफ बसंतर में शहीद हुए थे। उन्हें 21 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े सैन्य सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित भी किया गया था। आज भी वे भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता माने जाते हैं। अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेतरपाल का किरदार निभा रहे हैं। ये उनका दूसरी बड़ी फिल्म है।
-1763974241914.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसे Maddock Films ने प्रोड्यूस किया है। स्क्रीनप्ले श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास और पूजा लाढा सुरती ने लिखा है। फिल्म में जैदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में आज सोमवार को निधन हाे गया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र आखिरी बार नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लंबे समय बाद इतने गहरे और सेंसिटिव रोल में देखना फैंस के लिए खास है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।