herzindagi
Chikitsa Pratipoorti Yojana 2025

Chikitsa Pratipoorti Yojana 2025: इस राज्य में अब गंभीर बीमारियों का सरकार उठाएगी खर्च, जानें योजना का कौन उठा सकता है फायदा

Chikitsa Pratipoorti Yojana 2025: चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना क्या है, झारखंड के निवासियों को इसका कैसे फायदा मिल सकता है? लेख में जानते हैं...
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 15:00 IST

अगर आप झारखंड राज्य में रहते हैं तो बता दें कि आपके लिए खुशखबरी है। इस राज्य में बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज सरकार द्वारा होने वाला है। हालांकि, ये सुविधा सभी के लिए नहीं है। केवल उन लोगों के लिए है जो भवन निर्माण से जुड़े मजदूर है और इस राज्य के निवासी हैं। इस योजना का नाम है चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना। ऐसे में इस योजना के बारे में सब कुछ पता होना जरूरी है। साथ ही डिटेल्स, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे... 

क्या है चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना?

यह योजना श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। इसका लक्ष्य न केवल निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को लाभ देना है बल्कि अगर वे मजदूर कैंसर, दिल के रोगी, किडनी रोगी, एड्स, लिवर पेन आदि गंभीर बीमारियों से परेशान हैं तो इसके लिए आर्थिक मदद भी करना है।

Chikitsa Pratipoorti Yojana (2)

लाभार्थियों को एक बीमारी के लिए एक बार सहायता का लाभ जरूर मिलेगा। बता दें कि उन्हें भुगतान राशि जिला स्तर की समिति की सिफारिश के बाद मिलेगी।

इस योजना के तहत कौन-सी बीमारियां होंगी कवर?

बता दें कि इस योजना के तहत मजदूरों को निम्न बीमारियों के लिए राशि मिल सकती है-

एड्स, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, स्पाइनल सर्जरी, कैंसर, हृदय रोग, किडनी रोग, मानसिक रोग, एडवांस्ड लिवर सिरोसिस, मेजर वैस्कुलर डिजीज, रेटिनल डिटैचमेंट, डायबीटिक रेटिनोपैथी आदि।

इसे भी पढ़ें - App Store से इन ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी, जानें अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ?

जो लोग इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह झारखंड राज्य के निवासी होने चाहिए। इसके अलावा झारखंड बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (JBOCWWB) में मजदूर के रूप में पंजीकृत होने चाहिए। उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वहीं, भवन निर्माण कार्य से जुड़े होने चाहिए। वह किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित होने चाहिए।

कौन कर सकते हैं इस योजना के लिए आवेदन?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। कंप्रेसिव लेबर मैनेजमेंट सिस्टम (Comprehensive Labour Management System) झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करके। रजिस्ट्रेशन ईयर पर क्लिक करें।

Chikitsa Pratipoorti Yojana

उसके बाद अपनी जरूरी जानकारी जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें। ओटीपी वेरीफाई करें। उसके बाद एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें। मेनू में जाकर सर्विसेज- बीओसी स्कीम बेनिफिट्स- एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। अपनी बेसिक डीटेल्स भरें। सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। एप्लीकेशन आईडी जो मिलेगी उसे नोट कर लें और बीच-बीच में अपना स्टेटस चेक करते रहें।

इसे भी पढ़ें - ATM फ्रॉड का नया तरीका...मशीन में छिपी 'ये 3 चीजें' आपका PIN और पैसा दोनों कर सकती हैं गायब

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।