डिजिटल युग में लेनदेन बेहद ही आसान हो गया है ऐसे में अपराधी भी काफी खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। अक्सर लोग एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त केवल पिन डालते वक्त छुपाते हैं, जबकि इतना काफी नहीं है। धोखेबाज लोगों से मशीन के अंदर या बाहर कुछ ऐसे तीन गुप्त डिवाइस छिपा देते हैं जो आपके बैंक अकाउंट को पलक झपकते ही खाली कर सकते हैं। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऐसे कौन से तीन तरीके हैं, जिससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है। जानते हैं, उनके बारे में...
साइबर अपराधी इस स्कीमर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि यह एक नकली डिवाइस है जो असली कार्ड रीडर की तरह दिखता है, लेकिन इसका मकसद आपके कार्ड के मैग्नेटिक स्ट्रिप डाटा को चुराना होता है।
ऐसे में आप कार्ड स्लॉट को अपने हाथों से खींचे या दबाकर देखें। अगर वह ढीला है या बाहर निकल गया है तो वह नकली स्कीमर लगा हुआ है।
बता दें कि स्कीमर आपके कार्ड का डाटा तो चुरा सकता है लेकिन आपकी पिन को नहीं चुरा सकता। ऐसे में साइबर अपराधी एटीएम की पिन चुराने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। या तो वह गुप्त कैमरा लगाते हैं या नकली कीपैड का इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें - App Store से इन ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी, जानें अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
बता दे कि यह मिनी कैमरा होता है जो मशीन के ऊपर या कीपैड के ऊपर लगा होता है। ऐसे में जब आप पिन को डालते हैं तो वह पिन रिकॉर्ड हो जाता है या कैमरे में कैप्चर हो जाता है। वहीं, नकली कीपैड के इस्तेमाल से भी आपके पिन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। ऐसे में आप जैसे जैसे बटन दबाएंगी वैसे-वैसे ये रिकॉर्ड हो जाता है। आप पिन हमेशा दूसरे हाथ या पर्स से ढ़क कर डालें। भले ही आपको कुछ भी असामान्य ना लग रहा हो और आप कीपैड को छूकर भी देखें कि वह रबर जैसा तो नहीं लग रहा।
बता दें कि कैश ट्रैपिंग डिवाइस, यह एक बेहद खतरनाक फ्रॉड होता है क्योंकि इसमें आपका पैसा सीधे एटीएम से गायब हो जाता है। अपराधी कैश डिस्पेंसर होने वाली जगह पर एक पतली गोंद वाली पट्टी या एक विशेष क्लिप लगा देते हैं। ऐसे में आपका पैसा निकल तो जाता है लेकिन आपको लगता है कि मशीन खराब हो गई है और पैसा वही फस गया है और आप चली जाती हैं। बाद में अपराधी जाकर उस कैश को निकाल लेते हैं। ऐसे में यदि आपका पैसा बाहर नहीं आता तो आप थोड़ी देर खड़ी रहें। और कैश डिस्पेंसर स्टॉल को बेहद ध्यान से देखें। यदि आपको कोई गोंद या चिप-चिप वाली पट्टी दिखती है तो तुरंत बैंक को सूचित करें।
इसे भी पढ़ें - Personal Loan: इन गलतियों के कारण बैंक नहीं देता पर्सनल लोन, एप्लिकेशन हो जाती है रिजेक्ट
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।