january 2026

January 2026 Checklist: LPG/CNG, सैलरी और निवेश से जुड़े वो बड़े बदलाव जो नए साल पर आपकी जेब पर डाल सकते हैं असर

हर साल की तरह इस साल भी कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर नकारात्मक सकारात्मक बदलाव डाल सकते हैं। ऐसे में ये बदलाव बैंकिंग, सैलरी, कैश, डिजिटल पेमेंट आदि से जुड़े हैं। ऐसे में इन बदलाव के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम... 
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 13:25 IST

हर साल 2026 की 1 जनवरी लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आती है। यह परंपरा इस साल भी नहीं टूटेगी। बता दें कि इस साल भी 2026 की पहली तारीख के साथ-साथ कई जरूरी बदलाव भी आपके जीवन में आने वाले हैं, जो आपकी जेब पर सकारात्मक नकारात्मक बदलाव डाल सकते हैं। यह मतलब बैंकिंग, सैलरी, गैस, डिजिटल पेमेंट, सरकारी योजना आदि से जुड़े हैं, ऐसे में इन बदलाव के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख के आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नए साल की शुरुआत के साथ-साथ आप कौन-कौन से बदलाव आपकी जेब पर प्रभाव डालेंगे। पढ़ते हैं आगे... 

2026 की शुरुआत में कौन से बदलाव होने वाले हैं?

हर महीने की पहली तारीख को गैस, सिलेंडर, फ्यूल की कीमतों का आकलन होता है। ऐसे में 2026 की पहली तारीख को सीएनजी, एलपीजी और एटीएम यानी एवियशन फ्यूल के दामों में बदलाव आ सकता है, जिसका सीधा असर न केवल घरेलू बजट पर पड़ेगा बल्कि आपकी जेब को भी प्रभावित करेगा।

cylender

जो लोग लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें बता दें कि क्रेडिट स्कोर को लेकर भी कई नियम लागू होने वाले हैं, जो बेहद ही सख्त होंगे। अब क्रेडिट स्कोर महीने में दो बार अपडेट नहीं होंगे बल्कि हर हफ्ते अपडेट होगा यानी अगर आपने समय पर लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया है तो उसे तुरंत ही चुका दें वरना इससे आपका क्रेडिट स्कोर एकदम कम हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें - 2026 की शुरुआत ही होगी सुपरहिट! जनवरी में इन 6 फिल्मों का है इंतजार, क्लैश के बीच फंसेगी फैंस की जान

वहीं, जो लोग यूपीआई से सारा भुगतान करते हैं उन लोगों को बेहद ही फायदा होने वाला है। यूपीआई से पेमेंट करने वालों को बता दें कि डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार और बैंक ने मिलकर कई नियम लागू किए हैं। अब केवाईसी मोबाइल नंबर या वेरिफिकेशन को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है, जिससे कि फर्जी अकाउंट्स ना बन सके और लोगों के साथ फ्रॉड कम हो सकें। 

money (2)

जिन लोग को न अभी तक पेन और आधार लिंक नहीं करवाया है। वे लोग भी सावधान हो जाएं। बता दें कि 1 जनवरी 2026 से लिंक वाले पेन पर कई बैंक की सरकारी सेवाएं बंद हो सकती हैं। ऐसे में इसका सीधा असर न केवल टैक्स रिफंड पर पड़ेगा बाकी सब्सिडी, निवेश आदि सुविधाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें - Google Year in Search 2025: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढे गए ये 10 शब्द, यहां देखें पूरी सूची

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।