-1766745037641.webp)
Google ने इस साल यानि 2025 की अपनी Year in Search रिपोर्ट हम सबके सामने जारी कर दी है। बता दें कि यह रिपोर्ट हर साल जारी होती है। ऐसे में यह रिपोर्ट इस बात को दर्शाती है कि इस साल दुनिया भर में और भारत में किन विषयों ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। दिलचस्प बात यह है कि इस साल लोगों ने तकनीकी शब्दों के साथ-साथ सोशल मीडिया स्लैंग्स और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़े शब्दों के अर्थ खोजने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में यदि आप इस लिस्ट को देखना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया। पढ़ते हैं आगे...
Ceasefire (सीजफायर): दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे युद्ध के कारण यह शब्द सबसे ऊपर रहा। इसका अर्थ है 'युद्धविराम'। जब दो लड़ रहे पक्ष आपस में हमला रोकने के लिए समझौता करते हैं, तो उसे सीजफायर कहते हैं।
Mock Drill (मॉक ड्रिल): आपदा प्रबंधन या सुरक्षा की प्रैक्टिस के लिए यह शब्द चर्चा में रहा। इसका मतलब है 'छद्म अभ्यास'। किसी वास्तविक आपात स्थिति (जैसे आग लगना या आतंकी हमला) से निपटने के लिए की जाने वाली रिहर्सल को मॉक ड्रिल कहते हैं।

Pookie (पूकी): सोशल मीडिया पर यह शब्द इस साल छाया रहा। यह एक प्यार भरा संबोधन (Term of Endearment) है। लोग अपने पार्टनर, पालतू जानवर या किसी प्यारे दोस्त को प्यार से 'Pookie' कहकर बुलाते हैं।
Mayday (मेडे): यह एक अंतरराष्ट्रीय रेडियो संकट संकेत है। हवाई जहाजों या जहाजों पर जब कोई जानलेवा खतरा होता है, तो मदद के लिए 'Mayday' सिग्नल का उपयोग किया जाता है।
5201314: चीनी इंटरनेट संस्कृति से निकला यह कोड इस साल काफी वायरल हुआ। इसका अर्थ है "I love you for a lifetime" (मैं तुम्हें जीवनभर प्यार करूंगा)। संख्या के उच्चारण में यह वाक्य जैसा सुनाई देता है।
Stampede (स्टैम्पीड): भीड़भाड़ वाली जगहों पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण इसे सर्च किया गया। इसका सरल अर्थ है 'भगदड़'। जब भीड़ अचानक डर कर या किसी अफरा-तफरी में भागने लगती है, तो उसे स्टैम्पीड कहते हैं।
Ee Sala Cup Namde (ई साला कप नामदे): कन्नड़ भाषा का यह जुमला क्रिकेट प्रेमियों (खासकर RCB फैंस) के बीच मशहूर रहा। इसका अर्थ है—'इस साल कप हमारा है'।
Nonce (नॉन्स): साइबर सुरक्षा और क्रिप्टो की दुनिया में इसका अर्थ 'नंबर यूज्ड वन्स' (Number used once) है। वहीं ब्रिटिश स्लैंग में इसके कुछ विवादित अर्थ भी हैं, जिसके कारण लोगों ने इसे काफी सर्च किया।

Latent (लेटेंट): इस शब्द का अर्थ है 'सुप्त' या 'अदृश्य'।
Incel (इनसेल): यह शब्द Involuntary Celibate का संक्षिप्त रूप है। यह उन लोगों के लिए यूज होता है जो चाहकर भी रोमांटिक संबंध नहीं बना पाते और अक्सर ऑनलाइन कम्युनिटीज में अपनी कुंठा (Frustration) व्यक्त करते हैं।
इसे भी पढ़ें -Google Year in Search 2025: इडली से लेकर मोदक तक, इस साल गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग रहीं ये शानदार डिशेज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।