
जब भी हम भारत से बाहर किसी दूसरी देश में जाते हैं तो हमें वहां पर सबसे ज्यादा दिक्कत यूपीआई पेमेंट की आती है। ऐसे में अपने साथ भारी मात्रा में कैश लेकर जाना पड़ता है, तभी वहां पर सरवाइव कर सकते हैं। ऐसा ही विदेश से अपने देश आने वाले लोगों के साथ होता है। उन्हें भी काभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको बता दें कि यह समस्या दूर होने वाली है। अब आप भारत में अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको यूपीआई एप डाउनलोड करना होगा जो विदेशी नंबर को सपोर्ट करता है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि यूपीआई चालू करने के लिए कौन से स्टेप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इंटरनेशनल मोबाइल नंबर को यूपीआई से कैसे लिंक करें। पढ़ते हैं आगे...
-1762265348922.jpg)
इसके लिए सबसे पहले आपके पास पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या आपके बैंक का मोबाइल एप जरूरी है। अब आप सबसे पहले इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से साइन अप करें। फिर नंबर को वेरीफाई करें। फिर NRE (Non-Resident External) या NRO (Non-Resident Ordinary) खाते को लिंक करके यूपीआई पिन सेट कर लें। अब आप भारत में आसानी से यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि एनआरई और एनआरओ क्या है और इन्हें बैंक अकाउंट से कैसे लिंक किया जा सकता है तो बता दें कि सबसे पहले आप भारत में किसी बैंक में एनआरओ का खाता खोलें। वह खाता बैंक रिकॉर्ड में इंटरनेशनल नंबर से लिंक होना चाहिए। अब नंबर को वेरीफाई करें।
हालांकि ये सुविधा सबके लिए नहीं है। ऐसी सुविधा केवल कुछ देशों के लिए उपलब्ध है। जैसे अमेरिका (USA), ब्रिटेन (UK) के साथ-साथ यूएई (UAE), ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, मलेशिया और फ्रांस। इसके अलावा ऐप और बैंक दोनों को यह सुविधा सपोर्ट करनी चाहिए तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यूपीआई का इस्तेमाल कर रही है, वह दोनों इंटरनेशनल नंबर को सपोर्ट करते हैं। तब आप सबसे पहले यूपीआई एप को डाउनलोड करें फिर इंटरनेशनल नंबर से लॉगिन करें। अब अपना देश कोड चुनें और अपना इंटरनेशनल मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर वेरीफाई करें।

ऐसे में आपको इंटरनेशनल नंबर पर एक एसएमएस मिलेगा। उसको आपको दर्ज करना है लेकिन इसके लिए आपके पास रोमिंग बैलेंस होना चाहिए। तभी आप दर्ज कर पाएंगी। अब अपना यूपीआई पिन सेट करें।
आप कार्ड का 6 अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करें और फिर यूपीआई पिन बना लें। आप पेमेंट inr में कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए है जो भारत में नहीं रहते हैं पर हमारा भारत घूमने आए हैं।
इसे भी पढ़ें - फ्लाइट कैंसिल? अब 21 दिन के अंदर मिलेगा पैसा वापस, जानें DGCA के नए नियम
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।