
मूवी प्रेमियों के लिए साल 2026 की शुरुआत किसी उत्सव से कम नहीं होने वाली है। कैलेंडर के पहले महीने यानी जनवरी 2026 में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की ऐसी सुनामी आने वाली है, जो पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। इस महीने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा के भी बड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे। खास तौर पर मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर 5 बड़ी फिल्मों के बीच 'महाक्लैश' देखने को मिलेगा। ऐसे में इन फिल्मों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जनवरी 2026 में कौन-सी मूवीज देखें। पढ़ते हैं आगे...
साल की शुरुआत 'इक्कीस' के साथ
साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2026 को श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होगी। यह एक हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है, जो परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की वीरता पर आधारित है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जनवरी का दूसरा हफ्ता बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने वाला है। यहां कई बड़े सितारों की फिल्में एक साथ टकराएंगी-
द राजा साब (The Raja Saab): सुपरस्टार प्रभास 9 जनवरी को एक अनोखे 'रोमांटिक हॉरर कॉमेडी' अवतार में नजर आएंगे। पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और मालविका मोहनन जैसे कलाकार हैं।
इसे भी पढ़ें - Google Year in Search 2025: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढे गए ये 10 शब्द, यहां देखें पूरी सूची
जन नायगन (Jana Nayagan): थलापति विजय की यह फिल्म भी 9 जनवरी को ही रिलीज होगी। बॉबी देओल और पूजा हेगड़े अभिनीत यह पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा विजय की आखिरी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

पराशक्ति (Parasakthi): पोंगल के अवसर पर 10 जनवरी को शिवकार्तिकेयन की 'पराशक्ति' पर्दे पर आएगी। सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक गहन पॉलिटिकल ड्रामा होगी।
हफ्ते के अंत में भी क्लैश थमने का नाम नहीं ले रहा है। 12 जनवरी को दो और बड़ी फिल्में कतार में हैं-
भारत महासयुलाकु विग्न्यापति: रवि तेजा की यह फैमिली रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
मन शंकरा वारा प्रसाद गारू: मेगास्टार चिरंजीवी, नयनतारा और वेंकटेश जैसे सितारों से सजी यह एक्शन ड्रामा फिल्म सीधे तौर पर रवि तेजा की फिल्म को चुनौती देगी।
इसे भी पढ़ें - Movies Releasing this Friday: दिसंबर के आखिरी हफ्ते का धमाका! 'मिडिल क्लास' की कॉमेडी और 'रोंकिनी भवन' का सस्पेंस, देखें पूरी लिस्ट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।